मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण

—————          मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण गुरुवार को वरिष्ठ नागरिक संस्था देवास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रायसिंह सेंधव, श्री अनूपसिह सेंधव, उज्जैन संभाग समन्वयक श्री अमिताभ श्रीवास्तव, उज्जैन संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय, वरिष्ठ नागरिक संस्था गंगासिंह सोलंकी, जिला समन्वयक श्री सचिन शिंपी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके किया गया। अतिथियों का स्वागत श्रीफल देकर किया गया।           कार्यक्रम के  प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि श्री रायसिंह सेंधव ने कहा कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जनक श्री अनिल जी दवे के साथ लंबे समय से जुड़ा हूं। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद को प्रदेश सरकार द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है, जब नर्मदा सेवा कार्यक्रम किया जिसका में प्रभारी था उस समय पूरे मध्य प्रदेश में करोडो पौधे लगाए गए जो उस समय देवास जिले में 2 करोड़ पौधे लगाकर पूरे प्रदेश मे थे। यह कार्य मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा किया गया, जब भी मेरी आवश्यकता होगी। मैं हमेशा जन अभियान परिषद के साथ हूं समाज की आवश्यकता की पूर्ति जन अभियान परिषद के द्वारा विभिन्न संगठनों के माध्यम से की जाती है जन अभियान परिषद के माध्यम से शिक्षा पर्यावरण अधिकारियों पर मन की बात माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की जाती है उसमें छात्र-छात्राओं को भी सुनना चाहिए।           

  कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उज्जैन संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने स्वयंसेवी संगठन की संरचना की जानकारी पर प्रकाश डालते हुए एक्ट, एनजीओ का पंजीयन, सदस्य संख्या पंजीयन शुल्क 1973 का नियम बताते हुए, संस्था के सदस्य, प्रबंधन, नियम आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई साथ ही धारा 27 28 की भी जानकारी दी गई।       कार्यक्रम के तृतीय सत्र में भोपाल संभाग समन्वयक श्री अमिताभ श्रीवास्तव ने पांच बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सामाजिक शिक्षा, सामाजिक पर्यावरण, सामाजिक समृद्धि, सामाजिक स्वास्थ्य सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि गांव गांव संस्था के माध्यम से ग्राम सभा का आयोजन करना ग्राम में संस्कार जैसे कार्यक्रम प्रारंभ करना पर्यावरण में अधिक पौधे लगाना जल को बचाना जल ब्रह्म है जल का हमेशा उपयोग करना चाहिए दुरुपयोग नहीं, सामाजिक समृद्धि में गांव का पैसा गांव में ही उपयोग हो ऐसे कार्यक्रमों को करना व ग्रामीण जनों को जानकारी देना सामाजिक स्वास्थ्य के अंतर्गत कोई गांव का व्यक्ति बीमारी से ग्रसित ना रहे हमेशा गांव निरोगी रहे।      कार्यक्रम के चतुर्थ सत्र में श्री पियुष शर्मा द्वारा निगमित सामाजिक उत्तयरदायित्वम सीएसआर के बारे मे विस्तार से समझाया गया       कार्यक्रम के पंचम सत्र में अध्यक्ष दशमेश एजु‍केशनल सोसाइटी  श्री सनमीत खनुजा देवास द्वारा स्वैच्छिक संगठनों के महत्वापूर्ण अधिनियमों में पंजीयन के बारे मे विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम के छटवे सत्र में जिला समन्वयक श्री सचिन शिंपी ने सामाजिक अंकेक्षण एवं प्रभाव का आंकलन एवं प्रोजेक्टि प्रोपोजर को समझाया गया।कार्यक्रम के समापन सत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।       इस दौरान विकासखण्ड  समन्वकयक देवास श्रीमति नीलम सोनी, श्री राजेश सिसोदिया, विकासखण्ड समन्वयक कन्नौद श्री नीरज द्विवेदी, विकासखण्ड समन्वयक सोनकच्छ श्री मानसिंह मालवीय तथा श्रीमति विमल गिरी ने की गई। कार्यक्रम में जिला देवास के समस्त विकासखण्ड समन्वखयक, सक्रिय स्व्यंसेवी संस्था्ऍ तथा पूर्व एवं नवीन नवांकुर  संस्थाएं सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बागली विकासखंड समन्वयक श्री प्रफुल्ल पाठक ने किया व कार्यक्रम का आभार टोंकखुर्द विकासखंड समन्वयक राजेश सिसोदिया ने व्यक्त किया।

   

You may have missed