*वर्तमान समय में परिचय सम्मेलन कि बहुत उपयोगिता एवं महत्व हैं – सर्व ब्राह्मण महासभा संघ देवास जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा* *सर्व ब्राह्मण महासभा संघ देवास के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने समाज बन्धुओं से सम्मेलन में भाग लेने का किया आह्वान
वर्तमान समय में परिचय सम्मेलन कि बहुत उपयोगिता एवं महत्व हैं – सर्व ब्राह्मण महासभा संघ देवास जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा
सर्व ब्राह्मण महासभा संघ देवास के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने समाज बन्धुओं से सम्मेलन में भाग लेने का किया आह्वान
परिचय सम्मेलन से समय एवं धन कि बचत के साथ ही आपसी सम्बन्ध प्रगाढ़ होते हैं –पण्डित प्रशांत शर्मा
सर्व ब्राह्मण महासभा संघ जिला देवास के समस्त सदस्यों को उज्जैन एवं महु में होने वाले सर्व ब्राह्मण समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन का आमंत्रण सर्व ब्राह्मण महासभा संघ के जिला अध्यक्ष पण्डित प्रशांत शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्यों को दिया गया। ब्राह्मण समाज उज्जैन से कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पण्डित ईश्वरचन्द्र दुबे सचिव पण्डित कृपाशंकर पाण्डेय पण्डित मयंक शुक्ला एवं ब्राह्मण समाज महु से समाज के पदाधिकारी सर्व ब्राह्मण समाज के सचिव पण्डित संजय शर्मा परिचय सम्मेलन समिति के सचिव पण्डित विवेक शर्मा समिति के वरिष्ठ सदस्य पण्डित राजेश शर्मा समिति उपाध्यक्ष पण्डित आशीष शर्मा युवा मंडल के पण्डित अंकित शर्मा पण्डित मनोज शर्मा ने पदाधिकारीयों से भेंट कर परिचय सम्मेलन के फार्म देकर दिनांक 11/1/2026 को होने वाले सम्मेलन की पूर्ण जानकारी दी एवं सभी आवश्यकताओं वाले युवक युवती एवं समाज बन्धुओं से सम्मेलन का लाभ लेने का अनुरोध किया।इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा संघ जिला देवास के अध्यक्ष पण्डित प्रशांत शर्मा सचिव पण्डित देवकीनन्दन समाधियां वरिष्ठ उपाध्यक्ष पण्डित विक्रम शर्मा उपाध्यक्ष पण्डित यशवंत तिवारी उपाध्यक्ष पण्डित सुरेन्द्र दुबे संयोजक पण्डित सुदामा शर्मा संयोजक पण्डित अरविन्द शर्मा युवा प्रतिनिधि पण्डित दीपक जोशी आदि सदस्यों ने अतिथियों का मोतियों की माला एवं दुप्पटा पहनाकर आत्मिय स्वागत सम्मान किया। साथ ही देवास के अविवाहित युवक युवती एवं उनके माता पिता से सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभ लेने का अनुरोध किया है। सर्व ब्राह्मण महासभा संघ जिला देवास के अध्यक्ष पण्डित प्रशांत शर्मा ने कहा की वर्तमान आपाधापी एवं व्यस्त समय में परिचय सम्मेलन की महति आवश्कता है इससे समय एवं धन कि बचत के साथ ही ब्राह्मण समाज के बन्धुओं को आपस में मिलने एवं सम्बंधों को प्रगाढ़ करने का अवसर मिलता हैं सभी पात्र युवक युवती परिचय सम्मेलन का लाभ अवश्य लेवे सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए फार्म उपलब्ध है।वर्तमान समय में सम्मेलन का बहुत महत्व आवश्यकता एवं उपयोगीता है।
पण्डित प्रशांत शर्मा जिला अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा संघ जिला देवास
