ड्रग्स माफिया को देशद्रोही घोषित किया जाना चाहिए, कैसे फैलता है इनका जाल, जिम , फैशन, खेल खुशी और गम, राजनेता और अधिकारी को करते हैं गुमराह, हमारा देवास उड़ता देवास

भगत… बाबा प्रणाम।

बाबा… बेटा प्रणाम।

भगत….. बाबा देवास जिले के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने खुला शंखनाद ड्रग्स माफिया के खिलाफ कर दिया है।

बाबा… यह बड़ा साहसिक निर्णय है। ड्रग माफिया आज से नहीं है आजादी के बाद से ही पूरे देश में सक्रिय है। इनका नेटवर्क और दमदार इतनी है कि कोई छोटा-मोटा अधिकारी तक इनका कुछ नहीं कर सकता । अच्छी बात है हमारे देवास के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने खुला मोर्चा खोला क्योंकि यह लोग बहुत ही घातक है।

भगत… समझ गया भैया इनसे लड़ना यानी क्रांतिकारी की तरह अंग्रेज से लड़ने के बराबर ही है। बाबा… यह भारत भूमि है यहां से अंग्रेज कब के विदा हो गए लेकिन उनकी कूटनीति आज भी कायम है। ड्रग्स माफिया का अपना नेटवर्क है। इनसे लड़ना सीधे अपनी जान को खतरे में डालना है।

भगत… सांसद जी के पहले कांग्रेस के कई नेता देवास को उड़ता पंजाब का दर्जा देकर आंदोलन और ज्ञापन दे चुके हैं। बाबा… सही बात है देवास में कुछ अभी सुधार आया है वरना यह उड़ता पंजाब ही हो गया था। वर्तमान एसपी के कार्यकाल में खुलेआम सट्टा तो नहीं चल सत्ता सकता परंतु शराब बिक रही थी वह भी अंतिम चरण में है लेकिन इन सब से हटकर मूल बात ड्रग्स माफिया की है उन पर अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। शराब सट्टा जुआ सामाजिक बुराई होने के साथ खासकर शराब को तो प्रदेश सरकार ने लाइसेंस दे रखा है।

भगत… मतलब ड्रग्स माफिया पर भी कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

बाबा… इन par देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। भगत…. क्यों बाबा।

बाबा…… आम जनता समझ ले की ड्रग्स माफिया हमारे देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं। विरोधी देश की यह कूटनीति है हमारे देश में ड्रग्स का व्यापार खूब फले और हमारे युवा पीढ़ी इसके नशे में खोकली होती जाए।

भगत…. युवा बहुत जल्दी इसमें क्यों फंस जाते हैं।

बाबा… बेटा इतनी भागम भाग की दुनिया और फिर प्रतिस्पर्धा और खुशी गम सभी जगह गिद्ध की तरह केवल युवाओं को फसाने के लिए यह देशद्रोही हर समय तैयार रहते हैं। भगत …….कैसे बाबा। बाबा…….बहुत अच्छी बात पूछी बेटा सबसे पहले यह कॉलेज स्कूल के आसपास अपना जाल फैलाते है। और युवा छात्र-छात्राओं को इसमें फसाने का प्रयास करते हैं फिर जिम और खेल क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों को अपनी और आकर्षित करते हैं। तो जमाने भर में खुशी गम का माहौल है। ज्यादा खुशी में केवल एक घुट या एक कश ही युवाओं को जीवन भर के लिए बेड़ियों में जकड़ लेता है। मान लो कोई खिलाड़ी है अच्छा खेल रहा है और थोड़ा सा पीछे है। तो उसे लालच देते हैं या थोड़ा सा एक लगा ले ,बस और उदाहरण स्वरूप ऐसे का देते हैं। जो केवल नकली दिखाने के लिए इस्तेमाल करता है ।और हमारे युवा फंस जाते हैं। ऐसे ही खुशी में भी थोड़ा सा कश फिर ग़म में तो फसाना आसान हो जाता है। इस तरह यह युवाओं को अपने जाल में फसाते हैं साथियों तुम देश की धरोहर हो मानव जीवन केवल इसलिए नहीं मिला कि हम छोटे से गम खुशी में सब कुछ भूल जाए हमें बहुत कुछ आगे करना है इतिहास बनाना है। आओ एक शपथ ली कि हम इनके जाल में नहीं फसेंगे।

भगत… पुलिस और नारकोटिक्स अधिकारी क्या करते हैं।

बाबा… ईश्वर सत्य है जो अधिकारी चांद चांदी के टुकड़ों के लिए इनका संरक्षण देते हैं उनका हाल भी आखिर में इनकी तरह ही होता है उनके बच्चे परिवार या तो नशा की लत या फिर डॉक्टर या फिर ईश्वर का न्याय अलग ही होता है आज तक प्रदेश या देश में कोई ड्रग्स माफिया के परिवार का नामोनिशान नहीं रहा है। और इनको शरण देने वाले राजनेताओं को देश प्रदेश के नामी नेता आज गुमनामी का जीवन जी रहे है। ड्रग्स माफीया के ऊपर शिकंजा करने के लिए हम पूरे प्रदेश की बात करने के साथ देवास की बात करें तो यहां पर कहीं नामी माफिया के पास बेनाम संपत्ति है और केवल अपनी संपत्ति बचाने के लिए राजनेताओं की शरण में इसकी जांच निष्पक्ष की जाना चाहिए।

भगत…. फिर बाबा आम जनता को और अधिकारियों को राजनेताओं को खुलकर ड्रग्स माफिया के खिलाफ आना चाहिए।

बाबा…. हा बेटा समझ आ गया है एक क्रांति का जो ड्रग्स माफिया नशे के खिलाफ हो हमारा देवास उड़ता पंजाब की तरह उड़ता देवास न बने। अधिकारी सबसे पहले यह सोचे कि आपकी अपने बेटे बच्चे भी है और आने वाली पीढ़ी भी हमारी ही है। राजनेताओं को भी यही समझ लेना चाहिए छोटे से बड़े नेता को देख लो उनके बच्चों की क्या हालत है। राजनीति से ऊपर उठकर एक बार सभी को नशे के खिलाफ खुला विरोध कर एक मंच पर एक साथ आना चाहिए। कलयुग टाइम्स खुलकर आम जनता से राजनेता से और अधिकारियों से आव्हान करता है। अपने अंतरात्मा को एक बार जगा कर देखिए । कल हमारे लिए बहुत ही भयानक होगा । जय हिंद जय भारत ।

You may have missed