कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी जितेन्द्र परमार पर विभागीय जांच बिठाई,
अगस्त माह में राशन तो पर अस्थाई रूप से पोर्टल से हटाया जायेगा, जिले में डिजिटल शालाओं से होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास – कलेक्टर श्री गुप्ता,
शासकीय आवासों से पर 25 वर्षों से अधिक पुराना अतिक्रमण हटाया गया

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी जितेन्द्र परमार पर विभागीय जांच बिठाई ———- देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी श्री जितेन्द्र परमार पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा प्रावधानों के अन्तर्गत विभागीय जांच बिठाकर कर प्रभारी अधिकारी भू – अभिलेख देवास को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है तथा तहसीलदार टोंकखुर्द को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया हैं । जो जांच कार्य नियमानुसार सम्पन्न कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। आदेश में उल्लेख है कि पटवारी श्री जितेन्द्र परमार द्वारा तहसीलदार न्यायालय द्वारा किये गये त्रुटिपूर्ण नामांतरण का बिना मूल अभिलेख देखे बिना अमल कर दिया गया हैं। जो घोर लापरवाही एवं सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन हैं ।
————- अगस्त माह में राशन नहीं लने पर अस्थाई रूप से पोर्टल से हटाया जायेगा ———— देवास, 30 जुलाई 2024/ जिला आपूर्ति अधिकारी देवास श्रीमती शालू वर्मा ने बताया कि एनएफएसए अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों में जिन परिवारों द्वारा विगत 06 माह( जनवरी से जून 2024) में उचित मूल्य दुकानों से निरंतर राशन प्राप्त नहीं किया गया है। उन हितग्राहियों की सूची उचित मूल्य दुकानों पर चस्पा की गई है। वे हितग्राही उचित मूल्य दुकानों से नियमित रूप से राशन प्राप्त करें। यदि इन हितग्राहियों द्वारा अगस्त माह में भी राशन नहीं लिया जाता है तो ऐसे परिवारों को आगामी माह से अस्थाई रूप से पोर्टल से हटा दिया जायेगा।
डिजिटल शालाओं से होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास – कलेक्टर श्री गुप्ता ————– जिले में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा का प्रशिक्षण दिया ————- । देवास जिले में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कहा कि डिजिटल शालाओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। जिले में विज्ञान और गणित विषय में डिजिटल लर्निंग कराई जायेगी। इन सभी प्रयासों से बच्चों का विज्ञान और गणित का स्तर बढ़ेगा और वह बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापति ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षक एवं बच्चों की मुलभूत अवधारणाओं को उन्नत करेगा। प्रशिक्षण मुस्कान ड्रीम्स द्वारा दिया जा रहा है। संस्था मुस्कान द्वारा इन स्कूलों को तकनीकी और अकादमिक मार्गदर्शन किया जाएगा। इन स्कूलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग अंतर्गत शालाओं ने कितने घण्टे डिजिटल शिक्षा प्रदान की है। इसकी मानिटरिंग भी की जायेंगी। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र सक्सेना ने बताया कि इस योजना में देवास जिले के 50 विद्यालय का चयन किया गया है। देवास विकासखण्ड के 19 स्कूल चयनित किए गए हैं। जिनमें से पांच स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा। टोंकखुर्द विकासखण्ड से 11 स्कूल, सोनकच्छ विकासखण्ड से 13 स्कूल और बागली विकासखण्ड से 07 स्कूल चयनित किए गए हैं। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रत्येक स्कूल में दो कक्ष डिजिटल रूप से विकसित किए गए हैं। जिनमें 55 इंच के स्मार्ट टीवी कक्षा 6 से 8 के लिए विज्ञान और गणित विषय हेतु लगायें गये है। इस अवसर पर देवास बीआरसी किशोर वर्मा, मुस्कान ड्रीम्स से देवाश्री दास, अभिषेक वैष्णव, लखन चावला उपस्थित थे। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र सक्सेना ने बताया कि मुस्कान ड्रीम्स एवं एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से जिले के शासकीय स्कूलों को स्मार्ट टीवी वितरित की गई। मुस्कान ड्रीम्स एक सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है। मुस्कान ड्रीम्स देश के अन्य राज्यों में भी अपना योगदान दे रही है। मुस्कान ड्रीम्स का उद्देश्य 2025 तक 10 लाख बच्चों को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ना है। संस्था की शुरुआत मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से प्रारंभ हुई। जिसका हेड क्वार्टर नोएडा में है। मुस्कान ड्रीम्स के संस्थापक श्री अभिषेक दुबे हैं। मुस्कान ड्रीम्स के माध्यम से मध्यप्रदेश के अतिरिक्त देश के अन्य राज्यों में भी डिजिटल एजुकेशन के रूप में कार्य कर रही है। देवास जिले में “मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल” जैसी महत्वपूर्ण योजना में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के विशेष प्रयासों से एसबीआई फाउंडेशन और मुस्कान ड्रीम्स संस्था के सहयोग से देवास जिले में 50 शालाओं को विशेष स्मार्ट शाला में विकसित करते हुए डिजिटल क्लास रूम बनाए गए हैं।
शासकीय आवासों से पर 25 वर्षों से अधिक पुराना अतिक्रमण हटाया गया बागली/ पुंजापुरा। ग्राम पंचायत पुंजापुरा में विगत कई दिनों से शासकीय आवास पर पुराने कर्मचारियों का कब्जा जमा हुआ था। समय-समय पर नागरिकों द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ 30 जुलाई 2024 को उदय नगर तहसीलदार गौरव निरंकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 6 से अधिक आवास मौके से खाली कारण साथ में उनके द्वारा किया गया आसपास का अतिक्रमण भी मुक्त कराया। गौर तलब है कि वन विभाग चौकी के आसपास भी बड़ी मात्रा में अतिक्रमण है कुछ लोगों ने ऊपर पहाड़ी तक अतिक्रमण करके मकान बना लिए हैं यह सभी जमीन मुक्त होना चाहिए पहले भी इस प्रकार की आवाज उठी थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। खाटू श्याम मंदिर जाने के रास्तों पर भरा पानी, ग्यारस पर आज उमड़ेंगे भक्त देवास। खाटू श्याम मंदिर पर आने-जाने वाले लगभग सभी मार्गों पर पानी भरा हुआ है। सडके खुदी हुई है। आए दिन छोटे-मोटे वाहन दुर्घटना के शिकार होते रहते है। श्याम भक्त गोपाल अग्रवाल ने बताया कि हर ग्यारस पर भक्तों का जनसैलाब अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर उमड़ता है। लेकिन बारिश के दिनों में मंदिर जाने के मुख्य मार्ग पद्मजा स्कूल की बाउंड्रीवाल के पास की सड़क, कालानी बाग की तरफ से आने वाले मार्ग, प्रेमनगर पार्ट 1 सहित कई मुख्य मार्गों पर पानी भरा हुआ है। जिससे श्याम भक्तों को ग्यारस पर दर्शन जाने में काफी समस्या होगी। वहीं विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों को इस समस्या से जूझना पड रहा है। प्रतिदिन कई वाहन पानी भरा होने के कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे है। श्री अग्रवाल ने नगर निगम के जवाबदार जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि खाटू श्याम मंदिर जाने वाले मार्गो का दुरुस्तीकरण कराया जाए।