शराब ठेकेदार आत्महत्या प्रकरण में जिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित निलंबित, मुख्यमंत्री मोहन यादव का सख्त एक्शन
- मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव का सख़्त एक्शन
- मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर आदेश जारी
- प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास मंदाकिनी दीक्षित निलंबित
देवास के लाइसेंसी शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की संदिग्ध मौत के बाद देवास जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की है जिनके निर्देश के बाद आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित को निलंबित किया है l
मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित के नाम का जिक्र ,लगातार प्रताड़ना और दबाव का आरोप, लाखो रु महीना वसूली का भी आरोप लगाया है इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है क्योंकि जिला अधिकारी द्वारा इस तरह प्रताड़ित करने से किसी ठेकेदार द्वारा यदि आत्महत्या की जाती है तो यह पूरे सरकार पर बात आती है कि प्रदेश में किस तरह का भ्रष्टाचार चल रहा है इस संबंधआबकारी जिला अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित ने मृतक के परिजन पर ब्लैकमेल की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की थी और मामले को दूसरी ओर ले जाने का ध्यान भटकने का प्रयास किया था लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सख्त एक्शन लिया अब क्या दीक्षित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पुलिस में प्रकरण भी दर्ज होगा और ठेकेदार को न्याय मिलेगाl अभी फिलहाल तो इतना ही और बाकी है इस प्रकरण में बहुत कुछl
