आधी रात को अप कमिश्नर निकले निरीक्षण पर, दीनदयाल रसोई योजना केंद्रों के संचालकों को नोटिस जारी किए


देवास। देवास नगर निगम में एक और जहां कमिश्नर दलीप कुमार व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयास की कर रहे थे तो अपर कमिश्नर भी इस दिशा में लगातार सक्रिय हैl अपने ही विभाग में क्या कुछ चल रहा है इसके लिए वह लगातार वह ओचक निरीक्षण करते हैं और चाहे दिन हो या रात फिर वह निकले आधी रात को और बहुत कुछ मिला कुछ अच्छा और कुछ गलत और उन्होंने फिर पर कार्रवाई भी उसे हिसाब से कीl

3 दिसंबर 2025, शीतऋतु में रात्रिकालीन तापमान में होने वाली गिरावट के कारण शहरी क्षेत्र में खुले में रहने वाले बेघर व्यक्तियों का ठंड से बचाव हो इस हेतु समुचित आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दृष्टि से नगर निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने मध्यरात्रि में साईं मंदिर व बालगढ़ रोड और इटावा बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थलों का मध्यरात्रि औचक निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण में साईं मंदिर स्थित आश्रय स्थल का मुख्य द्वार बंद होने पर केयरटेकर त्रिलोक सिंह पवार को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया। उपायुक्त ने कहा कि ठंड से बेघर लोगों को सुरक्षा प्रदान करना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निगम के सिटी मैनेजर विशाल जगताप ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत देवास में संचालित हो रहे तीनों आश्रय स्थलों का उपायुक्त श्री जाफरी ने मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को आकस्मिक निरीक्षण किया और आश्रय स्थलों पर ठहरे हुए हितग्राहियों से चर्चा कर उनसे जानकारी भी ली।

श्री जाफरी ने इस दौरान संधारित कीये जा रहे अभिलेखों को भी देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि रात्रि में कोई भी शहरी बेघर खुले में न सोए यह सुनिश्चित करे। इस हेतु उन्होंने निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले को आदेशित किया कि सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुख्य मार्गो से रात्रि में बेघर व आवासहीन व्यक्तियों को निगम के आश्रय स्थलों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। उपायुक्त ने आश्रय स्थल के व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि आश्रय स्थल पर कंबल, गद्दे व चादरों और गर्म पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखे। आश्रय स्थल पर उपलब्ध कराए गए हीटरों को चालू रखे। रात्रि में तापमान में होने वाली गिरावट को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर आश्रय स्थलों में अलाव जलाने के लिए भी तैयारीयां कर लेवे। उपायुक्त श्री जाफरी ने निर्देशित किया कि आश्रय स्थल में रुकने वाले हितग्राहियों की प्रतिदिन जानकारी पोर्टल पर भी दर्ज करें। मुजफ्फर अली, हेमंत श्रीवास भी निरीक्षण में साथ थे।

3 दिसंबर 2025, को ही पंडित दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत देवास नगरीय सीमा क्षेत्र में कार्यरत श्रेया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन भोपाल और जय मां गौरी एच.एच.जी.सांची जिला रायसेन को चलित एवं स्थाई रसोई केंद्रों को भोजन प्रदान करने का कार्य समय पर आरंभ न करने और समय से पहले बंद करने पर उपायुक्त नगर निगम जाकिर जाफरी ने संस्थाओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। निगम के एन.यू.एल.एम. विभाग के सिटी मैनेजर विशाल जगताप ने बताया कि सूचना पत्र में कहा गया है कि निगम अधिकारियों द्वारा समय-समय पर किए गए निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि रसोई केंद्रों का संचालन अनुबंध अनुसार नही हो रहा है। रसोई केंद्र निर्धारित समय प्रातः 10 बजे आरंभ नहीं हो रहे हैं और कभी-कभी बंद करने के समय दोपहर 3 बजे के पूर्व ही बंद कर दिए जाते हैं ऐसे में हितग्राहियों को भोजन प्राप्त नहीं हो पता है और शासन की जनकल्याणकारी योजना के लाभ से हितग्राही वंचित रह जाते हैं यह स्थिति घोर आपत्तिजनक है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों न इस लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए संस्थाओं का अनुबंध निरस्त किए जाने की कार्रवाई की जावे। नोटिस का जवाब तीन दिवस में मांगा गया है साथ ही रसोई केंद्रों के संचालकों को सूचित भी किया गया है कि रसोई केंद्रों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और हितग्राहियों की ऑनलाइन की इंट्री पोर्टल पर दर्ज की जाना सुनिश्चित करें। ।

You may have missed