*श्री दत्त जयंती आज प्रातः 4:30 बजे कांकड़ व 6 बजे से श्रीगुरुचरित्र पाठ होगा*
*बांगर श्री दत्तपादुका मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया।*
7 दिसंबर रविवार को भंडारा
देवास/ दत्त जन्मोत्सव पर पूरे देश में धार्मिक आयोजन हो रहे तो हमारे देवास में देवास शहर से 10 किलोमीटर स्थित श्री दत्त मंदिर जहां पूरे वर्ष भर श्रद्धालुओं दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं l जहां पर भक्तों की हर प्रार्थना पूरी होती हैl दत्त मंदिर बांगर में वैसे तो पूरे वर्ष भर धार्मिक सामाजिक आयोजन होते हैंl तो सबसे महत्वपूर्ण दिसंबर में भगवान के जन्मोत्सव पर तो यहां का नजारा ही कुछ और होता हैl खासकर यहां का ऐतिहासिक भंडारा भी है l
श्री दत्तपादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में श्री दत्त जन्मोत्सव आज दिनांक 4 दिसंबर 2025 गुरुवार को मनाया जावेगा। प्रातः 4:30 पर कांकड़ आरती होगी। सुबह 6:00 बजे से श्री गुरुचरित्र का पाठ होगा। तत्पश्चात नियमित पूजा आरती होगी। इसी के साथ दिनभर दर्शन एवं भजन-कीर्तन के कार्यक्रम होंगे। मंदिर परिसर को इस अवसर पर सुसज्जित भव्य रूप से सजाया गया है।अनेक सुगंधित पुष्पों के साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। मंदिर व्यवस्थापक एवं पुजारी श्री दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि प्रमुख आयोजन श्री दत्त जन्मोत्सव शाम 5:40 को मंदिर परिसर में मनाया जावेगा। जन्म के बाद पालना गीत एवं आरती होगी। शाम को 6:30 पर धूप आरती होगी,उसके बाद शाम 7:00 बजे महाआरती होगी।आगे उन्होंने बताया कि इस साल भव्य रूप से श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। जिसको देखते हुए सभी कार्य पूर्ण रूप से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यवस्थित रुप से किए गए एवं मंदिर को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है। सप्ताहभर से अनेक भजन मंडली द्वारा मंदिर प्रांगण में प्रस्तुति दी गई है। जिसके चलते सच्चीतानंद भजन मंडली देवास,इंदौर के स्वराली भजन मंडल, श्रीराम भजन मंडल,विसावा भजन मंडल,कल्याण सेवक मंडल,सरस्वती संगीत विद्यालय देवास का कार्यक्रम हुआ। भंडारा 7 दिसंबर को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री दत्त जन्मोत्सव के निमित्त महाप्रसाद भंडारा 7 दिसंबर रविवार 2025 को मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे से 5 बजे तक रखा गया है।
