एक छोटा सा झटका विरोधियों को, टोंकखुर्द नगर परिषद के नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षद भाजपा मैं शामिल

राजनीति में दूसरों की विधानसभा में ज्यादा दखलअंदाजी देने का यह छोटा सा परिणाम है की वह जब अपनी वाली पर आए तो ऐसा भी होता है। जिले की टोंकखुर्द नगर पंचायत के नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षद श्रीमती अनिता महेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, महावीर सिह जी, समीक्षा श्रीवास्तव व अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा *भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की… अब राजनीति मैं यह तो सभी समझ गए कि झटका किस-किस को है और अगला कदम कहां पर होगा यह समझने वाली बात है । टोंक खुर्द मैं अपना प्रभाव रखने वाले गढ़ी दरबार महेंद्र सिंह चावड़ा के साथ निर्दलीय पार्षद जी भारतीय जनता पार्टी में आने से सोनकच्छ विधानसभा मैं फिर नए समीकरण बनेंगे । आज तो केवल फोटो देखकर ही राजनीति के बदलते समीकरण समझ सकते हैं आगे और सभापति और परिषद के चुनाव के बाद।

इस अवसर पर देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा,पूर्व महापौर एव प्रभारी नगर पंचायत टोंकखुर्द सुभाष शर्मा,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जी पटेल एवम नरेंद्र पाटीदार,उमेश श्रीवास्तव, सिद्धनाथ केलोदिया एवम वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे ।

You may have missed