(देवास के बच्चों और युवा के लिए खुश खबर) पतंग और डोर चाहिए तो मकर संक्रांति पर चले आईये नावेल्टी चौराहे पर, जहां होगा भव्य पतंग उत्सव, 7000 पतंगों का होगा निशुल्क वितरण साथ मैं चाइना डोर मुक्त धागा और चकरी, और गुड़ तिल वितरण, खास इस वर्ष वंदे मातरम गूंजेगा शहर में तो आसमान पर भी पतंग में लिखा होगा वंदे मातरम, ऐसा होगा हिंदू रक्षक का भविष्य समारोह

जहां एक और पश्चात संस्कृति का हर जगह बोलबाला है तो हमारे सनातनी विपरीत परिस्थिति में भी अपना ध्वज लहराने के साथ अपनी संस्कृति के लिए सदा अग्रणी रहे हैl ऐसे ही भारतीय संस्कृति एवं परम्परा को निर्वहन करते हुए पिछले 22 वर्षों से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भव्य पतंग महोत्सव एवं अनेक धार्मिक गतिविधियां हिन्द रक्षक संगठन देवास आयोजित करता आ रहा है। इस कड़ी मे इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा। पतंगोत्सव को लेकर 3 जनवरी को प्रेसवार्ता आयोजक मनीष सेन (नेता पार्षद दल) नगर निगम, देवास द्वारा भोपाल रोड स्थित होटल सृष्टि क्लब में रखी गई। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पावर एवं सभापति रवि जैन शामिल हुए। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री सेन ने बताया कि इस 23 वर्ष पूर्व संस्था संस्थापक स्व. लक्ष्मणसिंह गौड के मार्गदर्शन में शुरू किया गया था। जिसकी परम्परा को निरंतर निभाते हुए इस वर्ष भी विधायक गायत्रीराजे पवार व भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव के नेतृत्व में 14 जनवरी, बुधवार को नावेल्टी चौराहा पर मकर सक्रांति महापर्व अंतर्गत प्रातः 11 बजे पतंग महोत्सव पम्परा के अनुरूप मनाया जाएगा। जिसमे हर वर्ष की तरह बच्चों को करीबन 7000 पतंग, चायना डोर मुक्त धागन चकरी, गुड़-तिल वितरित की जावेगी। पतंग में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संदेश दर्शाया जाएगा, जिसमें इस वर्ष वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन उपलक्ष्य में पतंग में लिखाया गया है कि भारत का बच्चा-बच्चा वंदे मातरम गाएगा। पतंग उत्सव का शुभारंभ सामुहिक वंदे मातरम गायन से प्रारंभ होगा। श्री सेन ने बताया कि एमजी रोड पर हुए अधिग्रहण से फैली अस्तव्यस्तता के कारण व्यापारियों को परेशानी न हो, जिसे दृष्टिगत रखते हुए मकर सक्रांति की शाम को होने वाला भव्य आयोजन इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है। मार्ग सुचारू होने के बाद अग्रिम वर्ष में फिर से भव्य रूप में शाम का आयोजन होगा। संगठन के अजय अग्रवाल, गौतम सिंह राजपूत, मनीष जैन, नवीन विजयवर्गीय, राजेश यादव पह., विनय सांगते, प्रभात कल्याणे, नीलेश जैन, नीतेश सेन, आशीष विजयवर्गीय, अभिमन्यु पुजारी, कृष्णपाल सिंह, सजंय तलरेजा, आशुतोष मेहता, विनय चावडा, राजेन्द्र चावडा, संजय चावडा, प्रवीण भावसार, निखिल नरवरिया, महेश बोडाने, जीतू चौहान, राहुल राठौड, अनिल वर्मा, अजय परमार, कमलेश श्रीवास, हरीश श्रीवास, धीरज सेन, शशांक शर्मा, आशीष शर्मा, विजय जलोदिया आदि ने समस्त सनातनी प्रेमियों से अपील की है कि पतंग महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

You may have missed