संभाग आयुक्त ने पदीय कर्तव्यों के निवर्हन में गंभीर लापरवाही बरतने पर एसडीएम देवास आनंद मालवीय को किया निलंबित, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा होंगे देवास के नए एसडीम, कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने एसडीएम के कार्यालय के बाबू को किया निलंबित
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने पदीय कर्तव्य के निवर्हन में लापरवाही बरतने पर सहायक ग्रेड तीन अमित चौहान को किया निलंबित –———- देवास / कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने सहायक ग्रेड तीन अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग देवास श्री अमित चौहान को अपने पदीय कर्तव्य के निवर्हन में गंभीर लापरवाही, उदासिनता एवं अनियमितता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सोनकच्छ रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी l
संभाग आयुक्त ने पदीय कर्तव्यों के निवर्हन में गंभीर लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी देवास आनंद मालवीय को किया निलंबित –——- संभाग आयुक्त उज्जैन श्री आशीष सिंह ने पदीय कर्तव्यों के निवर्हन में गंभीर लापरवाही, उदासीनता एवं अनियमितता पर अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग देवास श्री आनंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय आयुक्त कार्यालय उज्जैन संभाग उज्जैन रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी। प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा को अनुविभागीय अधिकारी देवास बनाया गया –——- देवास 04 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने प्रशासकीय कार्य सुविधा एवं व्यवस्था की दृष्टि से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा को अनुविभागीय अधिकारी देवास बनाया है एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ रजिस्ट्रिकरण अधिकारी विधानसभा हाटपिपल्या नियुक्त किया है।
