बिजवाड़ दातूनी नदी में नहाते समय युवक की हुई मौत, पुलिस पहुंची मौके पर, काफी मशक्कत के बाद में निकाला गया शव

सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा) प्राचीन विजेश्वर महादेव मंदिर के साईड से बह रही दातूनी नदी बिजवाड़ में एक युवक की महिला घाट पर नहाते समय डूबने से मौत हो गई बिजवाड चौकी प्रभारी राजेश बारेला ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमित पिता कन्हैयालाल 19 वर्ष निवासी बुरूट की नदी मे नहाने के दौरान मौत हो गई युवक नहाने के लिए दातूनी नदी में कूदा था काफी समय होने के बाद युवक नदी से बाहर नहीं आया साथ मे आये व्यक्ति ने इस बात के सूचना लोगों को और पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन के लिए बिजवाड के गोताखोरों को नदी मे भेजा करीबन 1 से डेढ़ घंटे तक खोजबीन की गई उसके पश्चात युवक का शव नदी में से बाहर निकाला गया युवक के सिर पर भी चोट के निशान है पीएम के लिए शव को कन्नौद हॉस्पिटल भेज दिया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed