सेवानिवृत्ति पर श्रीमती शोभा आषटेकर सहायक शिक्षक का किया सम्मान*

देवास शासकीय हाई स्कूल इटावा देवास की शिक्षिका श्रीमती शोभा आषटेकर अपनी सेवा के 40 वर्ष की सेवा काल के उपरांत सहायक शिक्षक के पद से सेवानिवृत्ति हुई इस अवसर पर सम्मान कार्यक्रम में आयोजित सेवाकाल पर प्रकाश डाला गया और विद्यालय में उनके द्वारा दी गई लंबी सेवाओं के लिए साल श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संकुल प्राचार्य श्री विष्णुप्रशाद वर्मा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि शिवेश शर्मा , रमेश चंद कौशल थे ।। संस्था प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा गुप्ता एवं संस्था प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन दास बैरागी एवं प्रशस्ति पत्र का वाचन श्री राजेश वर्मा ने किया अतिथि परिचय प्रदीप राणा एवं आभार संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका सरला सोनी ने माना इस अवसर पर संकुल के जन शिक्षक आतीष कनासिया, दीपचंद सोनी एवं संस्था के गजेंद्र परमार,विनय गोखे श्रीमती अनामिका द्विवेदी ऋचा मंडलोई ,अरुणा मिश्रा नीतू अग्रवाल ,सविता यादव, ऐश्वर्या कुमार मिश्र ताहिरा खान,नीतू सोनोने, रेखा योगी एवं पूर्व मैं सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती कुसुम मेहरा व समस्त अतिथि शिक्षक आदि स्टाफ ने उपस्थित होकर श्रीमती शोभा अष्टकर को पुष्प माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत कर विदाई दी।

You may have missed