केवाईसी के माध्यम से युवक ने धोखाधड़ी कर ग्राम के किसानों के खाते में से निकाले 1 लाख 60 हजार रुपए
देवास। केवाईसी के माध्यम से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आम जन सतर्क रहें अलर्ट रहे किसी को भी व्यक्तिगत अपने खाते की पूर्ण जानकारी ना दे ।ग्राम छोटा मालसापुरा के गरीब किसानों के साथ एक युवक ने केवाईसी के माध्यम से लाखों रूपए की धोखाधड़ी की है। ग्राम छोटा मालसापुरा निवासी रमेश चंद्र चौधरी एवं हेतराम पटेल गांव के उप सरपंच जितेन्द्र कुमावत के साथ बीएनपी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी के नाम आवेदन देकर धोखाधड़ी कर खाते से पैसे निकाले जाने की शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं ने आवेदन में बताया कि ग्राम बरखेड़ा कायथा निवासी लाड़सिंह पिता धीरज सिंह ने हमारे खाते में से केवाईसी के माध्यम से राशि निकाल ली है। ग्रामीणों का कहना है कि हम इस बात से अंजान थे कि आरोपी लाड सिंह हमारे साथ धोखाधड़ी कर भाले-भाले तरीके से पैसे निकाल रहा है। कुछ दिनों पूर्व लाड सिंह हमारे गांव आया और कहने लगा कि किसान सम्मान निधि योजना से आपको खाते में 2 हजार रूपए मिलेंगे, इसलिए आपको केवायसी कराना अनिवार्य है। हमेशा लाड सिंह सर्वर डाउन का बहाना करके हमसे बार-बार अंगुठा लगवाता और राशि निकाल लेता। रमेशचंद्र जिसका खाता नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में है, जिसके खाते में से 10-10 हजार रूपए करके 1 लाख रूपए उसके खाते में ट्रांसफर कर लिए। हेतराम पटेल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इनका खाता भी नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में है। इनके खाते में से भी दस-दस हजार रूपए करके 40 हजार रूपए खाते में से ट्रांसफर कर लिए। साथ ही आरोपी ने हेतराम के दूसरे खाते आईसीआईसीआई बैंक से भी 20 हजार रूपए निकाल लिए। ऐसा करके आरोपी लाड सिंह ने 1 लाख 60 हजार रूपए गरीब किसानों के खाते में से निकाल लिए। ग्रामीणों ने अपने बैंक के स्टेटमेंट के साथ थाना प्रभारी के नाम थाने में आवेदन सौंपा और आरोपी लाड़सिंह को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाही व पैसे वापस दिलाए जाने की मांग की। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने अपने गांव में भी गरीब किसानों के साथ धोखाधड़ी कर खाते से पैसे निकाले है, जिसकी शिकायते थाने में लोगों ने कर रखी है। इस दौरान उप सरपंच जितेन्द्र कुमावत, हरिओम पटेल, रोहित पटेल, अरविंद पटेल, अजय पटेल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
