कक्षा दसवीं सीबीएसई में दियांशी ने 97.4 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
देवास। सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें जिले के कई बच्चों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। त्रिलोक नगर इटावा निवासी दियांशी राजेन्द्र गुप्ता ने कक्षा दसवीं सीबीएसई में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व जिले का नाम देश सहित प्रदेश में गौरवान्वित किया। कुं. दियांशी की उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य सिस्टर निशा, माता गायत्री गुप्ता, कुरूप अंकल, देवराज गोस्वामी, मिश्रीलाल कुमावत, रेखा बाई गुप्ता सहित विद्यालय शिक्षकों एवं परिवारजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
