कालापाठा के पास डंपर और आईसर की हुई आमने सामने भिड़ंत आईसर चालक हुआ घायल

सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा) इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर कालापाठा से आगे अंकित ढाबे के पास छोटी पुलिया पर डंपर और आईसर की आमने सामने भिड़ंत हो गई बिजवाड़ चौकी के हेड साहब मोहन सिंह राणा ने बताया कि इंदौर साईट से आ रहा डंपर mp13 H1197और हरदा साईट से जा रही आईसर Mp09 GG1126 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई आईसर चालक विजय पिता सूरज राजपूत 40 वर्ष निवासी आंवली जिला उज्जैन घायल होगा वही डंपर चालक महेश पिता रमेश भिलाला सिमरथी धामनोद को भी हल्की चोट आई है उपचार के लिए कन्नौद हॉस्पिटल भेज दिया है

You may have missed