जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, न्याय के साथ अब सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी न्यायाधीश वर्ग

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब वर्ग को निशुल्क न्याय उचित सलाह मार्गदर्शन के साथ अब सेवा का पर्याय बन गया है। आम जनता में न्यायधीश की छवि न्यायधीश के साथ सेवा के क्षेत्र में भी बन रही है । विधिक सहायता सेवा प्राधिकरण अपने नाम को सार्थक कर रहा है दूर-दूर से जरूरतमंद को तलाश कर उनकी सहायता करने के दिव्यांग को ट्राईसाईकिल और आवश्यक उपकरण के साथ समय-समय पर पौधारोपण से लेकर रक्तदान और महत्वपूर्ण सेवा के आयोजन करता है आज किसी श्रंखला में म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्री प्रभात कुमार मिश्रा प्रधान जिला न्यायाधीश देवास के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर देवास में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार मिश्रा ने शिविर में आए लोगों का उत्साह बढ़ाया और रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. राहुल गेहलोत के नेतृत्व में टीम द्वारा कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए रक्त एकत्रित किया। रक्तदान हेतु ब्लड डोनेशन वेन एवं बेड लगाए गए एवं रक्तदाताओं को जूस, केले एवं बिस्किट दिए गए। न्यायिक परिवार ने किया रक्तदान रक्तदान शिविर में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री मनीष सिंह ठाकुर, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्री यशपाल सिंह ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में न्यायाधीशगण, न्यायालयीन एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स, सामाजिक संस्था रोटरी क्लब, इनर व्हील, जनसाहस, अग्रवाल मारवाड़ी महिला संस्था, श्रीजी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ सामाजिक संस्था, चाईल्ड लाईन देवास, पुलिस विभाग के कर्मचारीगण, एवं आमजन ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस शिविर की विशेषता रही कि सर्वधर्म के लोगों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान कर अपना सहयोग किया गया। समस्त व्यक्तियों के सहयोग से उक्त रक्तदान शिविर के माध्यम से कुल 58 यूनिट रक्तदान किया गया। श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गर्भवती महिलाओं और एनिमिक बच्चो को खून दिया जा रहा है। अधिकांश ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने से एवं आपातकाीलन सेवा में रक्त की उपलब्धता नहीं होने से रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। निःस्वार्थ एक यूनिट रक्तदान करने से आप भी किसी के जीवन का जरिया भी बन सकते हैं। रक्तदान शिविर में श्री विष्णु कुमार सोनी पंचम जिला न्यायाधीश, श्रीमती कृष्णा परस्ते तृतीय जिला न्यायाधीश, श्री मनीष सिंह ठाकुर प्रथम जिला न्यायाधीश, डॉ. सुश्री महजबीन खान अति. द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्रीमती सोनल पटेल द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्री शिवकुमार कौशल सीजेएम, सहित अन्य न्यायाधीशगण, श्री रॉबिन दयाल जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री चंद्रपाल सिंह सोलंकी सचिव जिला अभिभाषक संघ देवास, सहित जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

You may have missed