तेल से भरा चोरी गया ट्रक सोनकच्छ पुलिस ने टोल नाके के सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की मदद से ढूंढ निकाला पांच आरोपी गिरफ्तार

देवास सोनकच्छ थाने में 8 जुलाई को एक रिपोर्ट दर्ज हुई होती है जिसमें अर्जुन बहादुर पवार निवासी खजुरिया द्वारा बताया कि उनका ट्रक जिसमें 496 कृति सोयाबीन के तेल के डिब्बे 106 पेटी अलग रखी हुई थी वह ट्रक सहित चोरी हो गए हैं । तेल के डिब्बे से भरा ट्रक चोरी होने से पुलिस भी सकते में आ गई टीआई नेता देर वालों ने इसे गंभीरता से लिया ।और जब इसकी तलाश शुरू की तो सबसे पहले क्लू टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरे से पता लगा फिर मुखबिर ने बताया कि महेंद्र कालू राठौड़ अगेरा फाटे पर तेल के डिब्बे बेचने के लिए इधर-उधर घूम रहा है। तब पुलिस ने अपना जाल बिछा कर महेंद्र को पकड़ा तो उसने सच का बोल दिया कि हम पांच लोगों ने यह ट्रक चुराया था। पुलिस की सतर्कता से यह माल बेचने और बहुत दूर जाने से पहले आरोपी पकड़ा गए ।पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 09 केडी 1488 और उसमें रखे तेल के डिब्बे और पेटी भी बरामद कर ली है आरोपी महेंद्र कालू राठौड़ निवासी खेड़ा खजुरिया अजय मदन सिंह पवार बाणगंगा इंदौर संदीप कैलाश चौहान नरेंद्र मोती सिंह राहुल कुशवाहा निवासी सभी बाणगंगा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ।इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका टीआई नीता देअरवाल उप निरीक्षक सचिन सोनगरा प्रधान आरक्षक भीम लाल प्रधान आरक्षक शिव कुमार गुर्जर प्रधान आरक्षक शैलेंद्र राणा मोहन वसुनिया आरक्षक विकास जोगेंद्र संदीप सुधीर राजावत महेंद्र आरक्षक लक्ष्मण साइबर सेल सचिन शिव प्रताप सिंह और सैनिक मांगीलाल की रही।

You may have missed