दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई भिड़ंत एक की मौत दो घायल, सुन्द्रेल कि घटना

सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा) कल सोमवार शाम के समय 7 से 8 बजे के लगभग दो मोटरसाइकिल कि बिजवाड काँटाफोड रोड पर सुन्द्रेल गाँव के पास मे आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मृत्यु हो गई हंड्रेड डायल के पायलेट रामनारायण देवड़ा सैनिक अर्जुन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे पायलेट रामनारायण देवडा ने बताया कि कल शाम को दो मोटरसाइकिल बाइक चालकों की आमने सामने टक्कर हो गई घायलों को कन्नौद हॉस्पिटल उपचार हेतु ले गए जहां पर डॉक्टर ने रमेश बारेला 30 वर्ष बड़ीकरार को मृत घोषित कर दिया सुनील बारेला बडीकरार,डिप्टी रेंजर केशव झा ,घायल थे जिनका उपचार चालू कर दिया गया था

You may have missed