इंतजार की घड़ियां समाप्त बुधवार कल 9 बजे से मतगणना प्रारंभ 10 से 11 तक आ जाएंगे महापौर पार्षद के रुझान, पार्षद प्रत्याशी और एजेंट इन बातों का रखें ध्यान और आमजन के लिए यह है सुविधा, जिला कलेक्टर एसपी ने गणना स्थल का किया निरीक्षण
———— देवास नगर निगम के महापौर और आपके वार्ड के पार्षदों के परिणाम के लिए बस कुछ ही समय शेष रह गया है कल बुधवार सुबह 9:00 बजे से मतगणना देवास उत्कृष्ट विद्यालय में शुरू हो जाएगी आज कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला एवं एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने उत्कृष्ट स्कूल देवास में मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम, मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि मतगणना संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर लें। बरसात का मौसम देखते हुए मतगणना केन्द्र पर सभी व्यवस्थाएं करें।
मतगणना के दिन 20 जुलाई को वाहन पार्किंग की व्यवस्था मल्हार स्मृति मंदिर देवास में रहेगी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, अतिरिक्त पुलिस अधिकारी श्री मंजीत सिंह चावला, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया, सीएसपी श्री विवेक सिंह चौहान, ट्राफिक डीएसपी श्री किरण शर्मा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नगर पालिक निगम देवास के मतदान की मतगणना 20 जुलाई को सुबह 09 बजे से उत्कृष्ट स्कूल देवास में होगी। मतगणना के लिए कुल 45 टेबले लगाई गई है। मतगणना 09 कक्षो में होगी। प्रत्येक कक्ष में 05 टेबल लगाई गई है। मतगणना के 5 से 8 राउण्ड रहेंगे।
मतगणना के दौरान मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल/कैमरा/वीडियो कैमरा ले जा सकेंगे। मीडियाकर्मियों को मतगणना कक्ष में मोबाइल/कैमरा/वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। मतगणना के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी और उसके निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ता की मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान जाँच की जाएगी और मोबाइल लाने पर मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आम जनता घर बैठे माय देवास एप पर पल-पल की खबर ले सकती है माय ऐप डाउनलोड करें और मतगणना स्थल पर भी माइक पर सुविधा उपलब्ध रहती ही है इसके लिए मतगणना स्थल के बाहर से ही जानकारी प्राप्त होगी मतगणना स्थल के बाहर पार्किंग मलाई स्मृति मंदिर में रखा गया है और आमजन इस बात का विशेष ध्यान रखें की सिविल लाइन मुख्य मार्ग कुछ समय के लिए बंद रहेगा अपनी वैकल्पिक व्यवस्था भाजपा कार्यालय वाली सड़क मोती बंगला या वन विभाग ए बी रोड वाली सड़क से आवागमन करें असुविधा से बचे।
देवास जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में नगर पालिक निगम देवास में मतदान सम्पन्न हुआ। जिसमें नगर पालिक निगम देवास में 45 वार्डो के 269 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। नगरपालिक निगम देवास में 69 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 71.63 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 66.28 प्रतिशत रहा। नगरपालिक निगम देवास में 2 लाख 39 हजार 652 मतदाता में से 01 लाख 65 हजार 376 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 87 हजार 195 पुरूष मतदाता, 78 हजार 180 महिला मतदाता और 01 अन्य मतदाता ने मतदान किया था।
