वार्ड क्रमांक 34 से 45 तक का भ्रमण कर  सर्वे( अंतिम भाग)

अभी तक हमने वार्ड 1 से 33 तक रुझान देखें।

अब हम वार्ड क्रमांक 34 में चलते हैं यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने उल्टा पुल्टा कर दिया। पहले जो निर्दलीय भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़े थे राम यादव को भाजपा से ही टिकट दे दिया और भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश यादव को यहां बगावत करना पड़ी और बाल्टी लेकर निकल गए ।यहां पर तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सतीश पुजारी है। मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता था। परंतु यादव बाहुल्य और दोनों ही उम्मीदवार की क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के कारण मुकाबला राम लाल यादव और राजेश यादव के बीच रह गया है बहुत कम अंतर से हार जीत होगी जिसमें सतीश पुजारी के वोट निर्णायक साबित होंगे। यहां पर राजेश यादव का टिकट कटने का कारण भी उनका इस बार सभापति के लिए प्रबल दावेदार होना भी रहा है सबसे वरिष्ठ पार्षद में उनका नाम आता परंतु नाम कटने के साथ अब उनको केवल पार्षद के लिए बगावत कर मजबूरी में चुनाव लड़े ।

वार्ड क्रमांक 35 यहां पर भी निर्दलीय का वर्चस्व नजर आ रहा है यहां कांग्रेस ने नवीन सोलंकी को ,तो भारतीय जनता पार्टी ने संतोष पंचोली को। इस वार्ड में एक बार भाजपा एक बार बहुजन समाज पार्टी और ज्यादातर निर्दलीय ही जीते हैं ।इस बार सोनू परमार की बाल्टी ने जोर मारा है वह पूर्व पार्षद राम प्रसाद सूर्यवंशी के भांजे हैं ।उमेश डांगी के नाव रोहित चौहान का कैमरा अनिल चौहान नारियल के पेड़ के साथ मेहनत करते नजर आए गौरव सोनल का केक और रामचंद्र सूबेदार का हाथी कितना चला यह तो परिणाम ही बताएगा परंतु अभी यहां पर निर्दलीय भारी बताए जा रहे हैं।

वार्ड क्रमांक 36 पठान कुआं वार्ड जो कि परंपरागत कांग्रेसका वार्ड रहा है लेकिन पिछले 3 चुनाव में यहां से निर्दलीय को मौका मिला है इस बार यहां कांग्रेस ने पूर्व में द्वार वसीम हुसैन की पत्नी अमरीन हुसैन को टिकट दिया और भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र में 2 दशक से अधिक समय से भाजपा के लिए कार्य करने वाले अफजल खान के भतीजे आबिद खान की पत्नी फरदीन खान को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया है पूर्व पार्षद अकील हुसैन की पत्नी निशा हुसैन जो पूर्व में पार्षद रह चुकी है इस बार भी निर्दलीय बाल्टी के साथ मैदान में थी इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने के साथ रोचक हो गया है अभी तो  अमरीन हुसैन को आगे बताया जा रहा है पहली बार यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने भी अच्छी मेहनत कर परिणाम बदलने वाला माहौल बना दिया है।

वार्ड क्रमांक 37 मे इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय श्री अशोक वर्मा की बहू खुशबू निलेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस ने वर्षा उमेश कहार को जिनके परिवार में इस बार 2 टिकट मिले हैं तीसरा यहां से पूर्व पार्षद अशोक कहार ने बगावत कर निर्दलीय अपनी पत्नी मीना अशोक क हार को ढाल तलवार देकर मैदान में उतार दिया प्रारंभ में ही मुकाबला रोचक था बाकी अंतिम समय में भाजपा और कांग्रेस ने मेहनत कर मुकाबला भी भाजपा और कांग्रेस का ही बना दिया है त्रिकोणी संघर्ष की जगह अब आमने-सामने का मामला है फिर भी भाग्य है मीना अशोक का हार का यदि पुराने संबंध के आधार पर वोट गए हो तो चांस बन सकता है वरना खुशबू और वर्षा मे ही जीत हार कम अंतर की बताई जा रही है।

वार्ड क्रमांक 38 यहां भी इस बार सीधा मुकाबला भाजपा कांग्रेसमें है भारतीय जनता पार्टी ने इस बार दिव्या नितिन आहूजा को टिकट दिया तो कांग्रेस में वर्षों से सेवा दे रहे सुधीर शर्मा की पत्नी उर्मिला शर्मा को मौका दिया यहां निर्दलीय नहीं होने से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को लाभ मिल सकता है अभी तक के रुझान में भाजपा की दिव्या नितिन आगे चल रही है । सुधीर भैया के भाग्य भरोसे है।

वार्ड क्रमांक 39 में भी कोई निर्दलीय नहीं होने से भाजपा कांग्रेस आमने-सामने है भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व पार्षद बाली घोसी को वापस टिकट देकर विश्वास जताया है तो कांग्रेसमें भी इसी परिवार से युवा इसान राणा को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया। इशान राणा ने मेहनत बहुत की परंतु पूर्व पार्षद होने के कारण बाली घोसी को लाभ मिला अभी बाली को ही आगे बताया जा रहा है बाकी अंदर अगर कुछ हो गया हो तो युवा इशान राणा भी नंबर मार सकते हैं।

वार्ड क्रमांक 40 यहां से महापौर के प्रबल दावेदार धर्मेंद्र सिंह बेस ने समझौते में पार्षद का टिकट सभापति के इरादे से लिया है और सभापति के दावेदार भी है ।परंतु इस बार उनके सामने कांग्रेस में भी दमदार संजय कहार को मैदान में उतार दिया आरंभ में धर्मेंद्र सिंह आगे चल रहे थे अंतिम चरण में संजय कहार ने बहुत कुछ कवर कर लिया अब संजय कहार को आगे बताया जा रहा है। बीच में फैसला सानू की नाव कर सकती है वह किसको डुबो देती है या  नैया पार करा ले जाती है शानू के वोट  और अंतिम रात के वोट तय करेंगे । मुकाबला सीधा धर्मेंद्र सिंह बेस और संजय कहार के बीच है।

  वार्ड क्रमांक 41 जहां से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अंतिम अजय पडियार को मौका दिया तो कांग्रेसमें हुस्ना अयूब भारती को दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है इस चुनाव में सारा दारोमदार निर्दलीय नौशाद जानी की बाल्टी पर से वह कितने वोट ले जाती है यहां पर हार जीत का फैसला बाल्टी मै आए वोट ही करेंगे बहुत कम अंतर से हार जीत होगी।

वार्ड क्रमांक 42 यहां पर पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी भारतीय जनता पार्टी के टिकट से ही चुनाव लड़े प्रारंभ में बहुत आगे थे ।परंतु बाद में श्याम पटेल जो कि कांग्रेस से चुनाव लड़े इनके पीछे प्रदीप चौधरी की मेहनत ने श्याम को मजबूत बना दिया अब पूरा दारोमदार निर्दलीय अशोक पटेल के बरगद गुलरेज खान की ढाल तलवार हाशिम शेख की जीप शंकर काका का नारियल पेड़ राजेश मंडल की सिलाई मशीन और आप की झाड़ू पर है आप पार्टी ने भी यहां पर मेहरबान को खड़ा कर मुश्किल बढ़ा दी है।

वार्ड क्रमांक 4 3 मैं भारतीय जनता पार्टी ने इस बार विजेंद्र राणा को मौका दिया है तो कांग्रेस ने दीपक जाटव को यहां पर निर्दलीय राजा अकोदिया ने बगावत कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है चौथे उम्मीदवार विनोद चौहान ब्लैक बोर्ड पर मेहनत करते नजर आए मुकाबला मुख्य रूप से विजेंद्र राणा राजा अकोदिया के बीच रोमांचक स्थिति में है अभी यहां पर स्पष्ट नहीं कह सकते।

वार्ड क्रमांक 44 जहां पर पूर्व पार्षद विक्रम पटेल के परिवार से वर्षा रोहित पटेल को कांग्रेस ने टिकट दिया तो भारतीय जनता पार्टी प्रमिला रामचरण पटेल को टिकट दिया यहां पर मुकाबला आमने-सामने का रहा है पूर्व में रामचरण पटेल हो विक्रम पटेल पराजित कर चुके है। कांग्रेस इस वार्ड में लगातार बढ़त बनाती रही है इस बार यहां मुकाबला रोमांचक है कुछ भी हो सकता है ।

शहर के अंतिम छोर पर गांव नागदा जो पूर्व में नगर था वार्ड 45 जहां से कांग्रेस ने पूर्व पार्षद कैलाश पटेल के परिवार से प्रिया विकास पटेल को टिकट दिया तो भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व में पार्षद महेश मोदी के परिवार से मंजू मुकेश मोदी को मौका दीया यहां पर आप ने अपना प्रत्याशी नसीम हुसैन को बनाया जिन्होंने अच्छी मेहनत की इनकी झाड़ू ही दोनों प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेगी। यह कौर उम्मीदवार सबीना इकरार की बाल्टी भी कितने वोट लाएगी बहरहाल अंतिम वार्ड नागदा में उलटफेर होता हैतो वह निर्दलीय और आप की झाड़ू के कारण हो सकता है। फिर मिलेंगे कलयुग टाइम्स में पाठकों का धन्यवाद।

You may have missed