प्रथम सावन सोमवार को लगा विजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड पर भक्तों का ताता सुबह से ही दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुजन

सुन्द्रेल, बिजवाड,(दीपक शर्मा) प्रथम सावन सोमवार को लगा विजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड पर भक्तों का ताता आलसुबह से ही दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुजन दिन भर भगवान की पूजा अर्चना चलती रही वही दूर-दूर से श्रद्धालु जन पैदल चलकर दर्शन करने आए प्राचीन विजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड़ कौरव पांडव के समय का बाना हुआ है मंदिर के गर्भ ग्रह में दो शिवलिंग स्थापित है प्रथम वाला शिवलिंग प्रतिवर्ष तिल तिल कर बढ़ता है विजेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं का मुख्य आस्था का केंद्र है पास में ही दातूनी नदी बह रही है जहां पर वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने दातून किया था तभी से इस नदी का नाम दातूनी नदी पडा इसी तरह सुद्रेश्वर महादेव मंदिर सुन्द्रेल मे भी सुबह से भोले बाबा की पूजा अर्चना चलती रही बड़ी संख्या में मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिली

You may have missed