वार्ड क्रमांक 12 से 22 तक का भ्रमण कर कलयुग टाइम्स का सर्वे, महापौर के दावेदार अब सभापति के लिए पार्षद पद पर भी आ गया पसीना कई के भविष्य भाग्य भरोसे( भाग 2)

कलयुग टाइम्स ने पहले भाग में वार्ड नंबर 1 से 11 तक की सर्वे रिपोर्ट पाठकों को दी ।

अब हम चलते हैं देवास का सबसे चर्चित वार्ड क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 12 में देवास जिला महामंत्री राजेश यादव जोकि महापौर के प्रबल दावेदार थे अपनी पत्नी को टिकट दिलाने के लिए अंतिम समय तक लड़े, और महापौर का टिकट नहीं मिला तो सभापति की दौड़ में ।जिसके लिए पार्षद चुना जाना आवश्यक है भैया जी महापौर छोड़ पार्षद के लिए मैदान में आ गए । राजेश यादव के लिए प्रारंभ में तो माहौल एक तरफा था लेकिन एक छोटे से विवाद में इनको शहर में चर्चा में आने के साथ पूरे वार्ड में भी चर्चित हो गए । सामने कांग्रेस  से अभिभाषक राजेश जायसवाल थे वहां तक तो ठीक एक निर्दलीय पार्षद मुकेश जैन जो कि पहले तो सामान्य लग रहे थे परंतु विवाद के बाद इनका माहौल भी बन गया। राजेश यादव को शहर में कई विरोधियों ने सभापति से रोकने के लिए हराने के सारे प्रयास किए हैं उसके बाद भी अभी तक तो ज्यादा चांस राजेश यादव की ही है। इनका भाग्य इनके साथ रहा कि इनके सामने दमदार प्रतिनिधि नहीं आया जो आए उनके लिए विरोधियों ने सारे प्रयास किए अब कोई और चमत्कार ही विरोधियों के मंसूबे कामयाब कर सकता है वरना राजेश सबसे आगे है।

वार्ड क्रमांक 13 मैं मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव के खास समर्थक अजब सिंह की पत्नी अकीला को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया सेंधव कोटे में हर एक ही टिकट का जिसके लिए पूरे समय में लगे रहे सामने कांग्रेस से ममता महेंद्र तो यहां पर निर्दलीय जया कुमावत की जीप सबसे तेज चल रही है प्रतिभा ठाकुर हाथी भी कम नहीं है मुकाबला जया कुमावत सामने तीनों प्रत्याशी में से एक का हो गया है।

वार्ड क्रमांक 14 जहां सबसे ज्यादा 10 प्रत्याशी खड़े हो गए  बीराखेड़ी से लेकर जयसिंह नगर तक प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर चुनाव का माहौल बनाए हुए है यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने पूजा प्रेम बालोदिया को मौका दिया तो कांग्रेस ने भी पूजा को ही टिकट दिया पूजा राजेश डांगी जो पूर्व में पार्षद रह चुके हैं इस बार उनकी पत्नी को मौका मिला राजेश ने अच्छी मेहनत की परंतु इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के ही राहुल तेजी जो पहले से ही यहां जनता से सीधे संपर्क में थे निर्दलीय चुनाव लड़ा अच्छी हॉकी चलाई । एक और राहुल पत्रकार की पत्नी चंद्रकांता ने भी मेहनत की तो अभिभाषक विष्णु अग्रवाल जिन्होंने कोरोना आपदा में सेवा की थी वह भी अपनी पत्नी सुनीता अग्रवाल के लिए घर-घर दस्तक देते नजर आए खूब केक खिलाया जनता को । दुर्गाबाई का कैमरा खूब चला संगीता ईश्वर सोलंकी भी दौड़ में है  फिर भी इतने निर्दलीय है की कुछ अलग हो जाए तो कहा नहीं जा सकता।

वार्ड  क्रमांक 15 अमोना इस वार्ड से कांग्रेस ने अपने पूर्व पार्षद अंतर सिंह जिनकी पत्नी यहां से पार्षद का चुनाव जीती थी इस बार अंतर सिंह को ही वापिस टिकट देकर भरोसा जताया है। भारतीय जनता पार्टी से भी इस बार लगातार तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाने वाले उदय सिंह फुलेरी जो आखिरी चुनाव निकाल नहीं सके इस बार उनके पुत्र महेश को आजमाया है यहां पर आप पार्टी ने भी सुनील  कि झाड़ू चली है तो रामप्रसाद की केटली ने बहुत को चाय पिलाई है फिर भी यहां पर अभी सबसे ज्यादा आगे अंतर सिंह चल रहे थे ।अंतिम दिनों में थोड़ी सी बढ़त महेश फुलेरी ने ली है क्या वह अंतर सिंह के मतों के अंतर को कम कर हार को जीत में बदल पाएंगे ।

वार्ड क्रमांक 16 पर भी सभी देवास वासियों की नजर थी यहां पर पूर्व में वार्ड क्रमांक 20 से चुनाव हार चुके गणेश पटेल जोकि पैलेस के खास होने के साथ सभापति के भी दावेदार है और हारने के बाद भी दूसरी बार इनको इनके क्षेत्र से टिकट पैलेस से ही मिला है। यहां पर कांग्रेस ने विमल चौधरी को प्रत्याशी बनाया जिसमें विमल ने प्रारंभ से ही गणेश पटेल को पीछे छोड़ दिया था लेकिन अंतिम समय में गणेश पटेल ने मेहनत कर मामला 50-50 का जमा लिया है। यहां पर  महाराज विक्रम सिंह पवार ने गणेश पटेल के लिए मेहनत की तो  पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर ने भी अपने प्रत्याशी के लिए बहुत मेहनत की है यहां पर निर्दलीय किशन बरगद की छांव में कितने मत काटेंगे और मुरली कुमावत का केक सुनील कुमार की बाल्टी विजय भाट की जीप में भी मतदाताओं ने सफर किया है। गणेश पटेल के सभापति में पैलेस के साथ इस बार खाती समाज के पार्षद का बहुमत अधिक रहने की संभावना के चलते भी ज्यादा चांस है बस अभी तो जीतना बड़ी बात है।

वार्ड क्रमांक 17 मैं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व पार्षद इरफान अली की पत्नी शानो को टिकट दिया है कांग्रेस ने अंजूम मुदस्सर अली को और यहां पर आप पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी खड़ा किया है आप पार्टी की ओर से जरीना फोन निर्दलीय नाहिदा सादिक डोली पर मत मांगे हैं यहां पर अगर निर्दलीय और आप का जादू नहीं चला तो भाजपा फिर आ सकती है। नहीं तो अभी अंजूम मुदस्सर आगे है।

वार्ड क्रमांक 18 बावडिया  यह पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व पार्षद के बेटे राहुल रामेश्वर दायमा को टिकट दिया तो कांग्रेस ने राजेश देवड़ा को मैदान में लाकर मुकाबला कड़ा कर दिया आप पार्टी ने भी यहां पर पहली बार प्रत्याशी कन्हैया लाल डांगी को उतारा है निर्दलीय महेंद्र अस्तरे की नाव भी यहां अच्छी चली है पूर्व में कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद विकास लोखंडे की पत्नी का टिकट केवल जाति प्रमाण पत्र के कारण निरस्त होने के कारण यहां मुकाबला पूरा एक तरफा रामेश्वर दायमा के पक्ष में चला गया था इस बार विकास लोखंडे निर्दलीय बरगद के पेड़ के नीचे से मतदाताओं को लुभाते रहे नानूराम लोहाना की कैची किसके वोट काटेगी निर्दलीय ने सारे समीकरण बिगाड़ दिया है फिर भी मुकाबला यहां पर राजेश देवड़ा राहुल दायमा महेंद्र अस्तरे के बीच है। पूरा दारोमदार निर्दलीय महेंद्र और विकास लोखंडे के मतों पर है।

वार्ड क्रमांक 19 जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने उषा गोपाल खत्री नए चेहरों को मैदान में उतारा तो कांग्रेसमें भी संतोष पटेल को मौका दिया यहां पर निर्दलीय ममता अजय पाटीदार ने अच्छी टक्कर देकर मुकाबला रोचक बना दिया तो कोमल कोशिक की जीप भी खूब चली है यहां पर निर्दलीय भी टक्कर दे रहे हैं उषा गोपाल खत्री और निर्दलीय ममता अजय बराबरी पर चल रहे हैं बीच में अजय आगे निकल गए थे अंतिम समय में गोपाल खत्री ने अंदर ही अंदर गेम जमा लिया अब यहां पर सब कुछ दो अन्य प्रत्याशी के वोटो पर टिका है।

वार्ड क्रमांक 20 जहां पूर्व में भारतीय जनता पार्टी ने अजय तोमर की माता जी को टिकट दिया था इस बार अजय तोमर को ही मौका दिया है इनके सामने कांग्रेस ने नरेंद्र यादव लल्ला जो पहले एक बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं दूसरी बार हारने के बाद फिर मैदान में आकर अच्छी टक्कर दे रहे है यहां पर निर्मली की संख्या भी बहुत ज्यादा है पूर्व पार्षद राजेंद्र दुबे निर्दलीय बगावत कर चुनाव लड़े टेलीफोन से संपर्क में रहे जितेंद्र सेंगर की बाल्टी कन्हैया पाटीदार की ढाल तलवार से मुकाबला अजय तोमर का ही था आरंभ में तो लल्ला यादव आगे चल रहे थे अंतिम समय में अजय तोमर अच्छी स्थिति में आ गए अब अजय के अजय होने के ज्यादा चांस है। वही  लल्ला यादव है जिनको निर्दलीय अगर ज्यादा वोट ले जाते हैं तो चांस मिल सकता है।

वार्ड क्रमांक 21 जहां से भारतीय जनता पार्टी ने अचानक कल्पना संतोष जायसवाल को टिकट दे दिया जिससे वार्ड के ही दो दमदार ज्योति अशोक यादव और आस्था पिंटू देशमुख को बगावत करना पड़ी और दोनों इस वार्ड में बहुत भारी पड़े मुकाबला भी इस वार्ड में निर्दलीय ज्योति यादव और आस्था देशमुख के बीच है कांग्रेस ने यहां से सुनीता राठौर को टिकट दिया है भाजपा कांग्रेस को यहां तभी फायदा मिल सकता है जब दोनों निर्दलीय वोट आपस में कट जाए यहां से निर्दलीय के ज्यादा चांस है।

वार्ड क्रमांक 22 यहां से भारतीय जनता पार्टी ने सुनीता शंकर भोले को मौका दिया तो पूर्व में भी बगावत कर चुनाव लड़े रूपेश वर्मा इस बार अपनी पत्नी को भी निर्दलीय चुनाव लड़ा कर बराबरी की टक्कर में आ गए हैं पहले रुपेश बहुत आगे चल रहे थे अंतिम समय में 2 दिन में सुनीता शंकर भोले ने बहुत कुछ कवर कर लिया कांग्रेस ने यहां से अमृता पवन चौधरी को मौका दिया यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला रहता परंतु अभी अंतिम समय में सारे समीकरण बदल गए हैं। यह थी वार्ड 12 से 22 तक का सफर जितना लोगों से मिले और समझा आपके सामने हैं कुछ अलग भी हो जाए तो भाग्य की बात है कल मिलते हैं वार्ड क्रमांक 23 से 45  कलयुग टाइम के साथ( भाग 3 में)

You may have missed