सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को करवाएंगे गिरफ्तार, अनुज प्रजापति ने अग्निपथ योजना का किया समर्थन

देवास। अपने ओजस्वी भाषणों एवं समाजसेवा से शहर में अलग छवि बनाने वाले अनुज प्रजापति ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया। साथ ही कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसमें भाग लेकर देश सेवा करनी चाहिए। अनुज जो कि एक एनसीसी सीनियर भी रहे है उन्होंने बताया कि सेना के साथ रहकर जो अनुशासन मिलता है वह राष्ट्र हित में सदैव कार्य आता है। नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है एवं राष्ट्र निर्माण में सहायता मिलती है। प्रजापति ने सरकार के कार्यों कि प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत एक युवाओं का देश है और युवाओं को सशक्त बनाते हुए उनमें अनुशासन की भावना को जाग्रत करते हुए राष्ट्र को समृद्ध बनाने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है। उन्होंने इसका विरोध कर रहे छात्रों से निवेदन किया कि वह सोशल मीडिया की भ्रामक जानकारी में ना आकर इस योजना के बारे समझे। यह भी आश्वस्त किया की देवास में अगर कोई इसका विरोध करता है तो उसका अधिकार है किन्तु सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया तो वह प्रशासन के साथ खड़े होकर ऐसे लोगों को गिरफ्तार करवाएंगे जो विरोध की आड़ में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य करेंगे। अनुज की संस्था में सैकड़ों युवाओं की टीम है जो निरंतर समाज सेवा करती रहती है एवं राष्ट्र के मुद्दों पर सदैव विचार करती रहती है। पिछले वर्ष गजरा गेयर चौराहे पर स्थित क्रांतिकारियों की मूर्ति पर कीचड़ फेके जाने पर अनुज ने सैकड़ों युवाओं के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था तथा आज भी अग्निपथ योजना में  उनकी पूरी टीम साथ खड़ी है जो कि प्रशासन की मदद के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमारी कभी भी मदद ले सकता है।      उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर ज्यादा से ज्यादा अग्निपथ योजना का प्रचार करेगे तथा इस विषय में युवाओं को जागरूक करने का कार्य करेंगे।