भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वाले बागियों को संगठन ने किया निष्कासित, महिला प्रत्याशी के पति पर कोई कार्रवाई नहीं

आखिर भारतीय जनता पार्टी ने देर सही अपने संगठन के खिलाफ खड़े होने वाले बागियों को निष्कासित कर सबक सिखाया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जारी सूची में अभी तक 18 बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है ।जबकि कई भाजपा से संबंधित अभी भी मैदान में डटे हुए हैं वह किसी पद पर ना हो लेकिन यह तो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और आमजन को यही मालूम है कि यह भारतीय जनता पार्टी का ही है । और भारतीय जनता पार्टी के वोट काटने की संभावना अधिक है भारतीय जनता पार्टी मैं तो कार्रवाई भले ही 18 लोगों पर की है क्या कांग्रेसी भी अपने संगठन के खिलाफ खड़े हुए बागियों के खिलाफ कार्रवाई कर पाएगी जिला पंचायत में कांग्रेस को भारी सफलता मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और कांग्रेस अभी पंचायत के चुनाव से उत्साहित है ।इसलिए वह कोई नया कदम नहीं उठा रही है। भारतीय जनता पार्टी में कई भारतीय जनता पार्टी के नेता ने अपनी पत्नी को खड़ा किया है उन पर भी कोई कार्यवाही नहीं करना चर्चा का विषय बना हुआ है।