देर रात कंजरों के 16 डेरों पर पुलिस की दबिश

देर रात कंजरों के 16 डेरों पर पुलिस की दबिश

ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 400 जवानों के बल के साथ IG उज्जैन संतोष कुमार सिंह DIG अनिल कुशवाह के मार्गदर्शन में

देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने किया रात दो बजे ऑपरेशन। जिले के सभी 16 कंजर डेरों पर एक साथ दी गई प्रभावी दबिश । करीब 5 करोड़ से ज्यादा का मश्रुका बरामद,एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में।।

सभी 16 कंजर डेरो में पूरी रात चली सर्चिंग,अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों को किया ध्वस्त।

 2 एडिशनल एसपी, 8 DSP एवं

24 थाना प्रभारियों की आठ टीमों के साथ रात में दी गई सभी जगह एक साथ दबिश।

मध्यप्रदेश सहित कई पड़ोसी राज्यों में कंजर अंतरराज्यीय गिरोह ने मचा रखा था आतंक।

100 से ज्यादा दो पहिया वाहन,

एक दर्जन चार पहिया वाहन, देसी कट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली,पिकअप, आईसर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे मिले।

एक दर्जन चोरी की गई मवेशी के साथ पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों एसी, फ्रिज,मोबाइल फोन,कपड़े, जूतों,दवाइयों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टन्स बरामद ।

आपकों बता दे कि कुछ दिनों पूर्व देवास का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो युवा ट्रक कटिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत देर रात बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने 400 लोगो के दल बल सहित, एसपी डॉ शिव दयाल सिंह, 2 एडिशनल एसपी, ग्रामीण व शहरी, 8 डीसीपी, 24 थाना प्रभारीयों ने रात दो बजे सभी 16 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी।

और 5 करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद किया है। कार्यवाही में एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में लिए गए है। जहां पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया है। 

बता दे बदमाशों ने मध्यप्रदेश सहित कई पड़ोसी राज्यों में कंजर अंतरराज्यीय गिरोह ने आतंक मचाया हुआ था। पुलिस ने यह कार्यवाही बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लेस व ड्रोन कैमरों की निगरानी से की गई है। जब्त की गई सामग्रियों में 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चार पहिया वाहन, देसी फहकट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, आईसर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे मिले है। एक दर्जन चोरी की गई मवेशी के साथ पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों फ्टफे, फ्रिज, मोबाइल फोन, कपड़े, जूतों, दवाइयों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टन्स बरामद किया है। 

पूरे मामले में एसपी डॉ शिवदयाल सिंग ने बताया 400 लोगों के दल बल के साथ 16 कंजर डेरों पर एक साथ प्रभावी कार्रवाई की गई है। जिनसे 5 करोड़ से अधिक का मश्रुका बरामद किया है। वहीं एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। 

6 thoughts on “देर रात कंजरों के 16 डेरों पर पुलिस की दबिश

  1. I like this weblog very much, Its a really nice position to read and find information. “There is no human problem which could not be solved if people would simply do as I advise.” by Gore Vidal.

  2. Some genuinely superb posts on this internet site, regards for contribution. “When he has ceased to hear the many, he may discern the One – the inner sound which kills the outer.” by H Hahn Blavatsky.

  3. Do you have a spam issue on this site; I also am a blogger, and I was wondering your situation; we have created some nice procedures and we are looking to trade solutions with others, be sure to shoot me an e-mail if interested.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed