दुर्गा नगर में लगभग 15 गरीब परिवारों को मकान तोड़ने का प्रशासन ने थमाया नोटिस लगभग 40 वर्षों से दुर्गा नगर में निवास कर रहे हैं रहवासी नहीं मानने पर 24 घंटे में दल बल के साथ किया जाएगा बेदखल

 देवास। सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन व पुनर्वास योजनाओं के नाम पर दिखावा करते हुए लाखों रुपए पानी की तरह बहा दिए गए लेकिन गरीबों का अभी भी वही हाल है। गरीबी हटाने की बजाय गरीबों को हटाने में लगी हुई है सरकार। उललेखनीय है कि  एबी रोड केला देवी से बालगढ़ बाईपास को जोड़ने के लिए लगभग100 फीट  एम आर वन रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारी चल रही है। केला देवी से बालगढ़ के बीच बाधा बन रहे दुर्गा नगर के लगभग 15 परिवारों के मकान चिन्हित किए गए हैं। इनको बेदखल करने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे में मकान खाली करने की चेतावनी दी गई है। मकान खाली कर नहीं गए तो 24 घंटे मैं मकानों को दल बल के साथ तोड़ दिया जाएगा। बेदखली करने के नोटिस ने गरीबो के सामने आशियानें का संकट खड़ा कर दिया है। आम आदमी पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष हुसैन शेख, जिला संगठन मंत्री दीपक मालवीय, नगर अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गा नगर में हिसाब दो जवाब दो जनसंवाद यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान रहवासी राजूबाई, मांगीलाल चौहान, प्रकाश, कमल, रमेश मालवीय, नादानबाई, रामचंद्र सहित अन्य रहवासियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि जिस जगह से हमें बेदखल किया जा रहा है वहां हमारा करीब 40 साल से कब्जा है। अचानक यहां से बेदखल करने के प्रशासन के नोटिस में हमारे सामने रहने का संकट खड़ा कर दिया है।प्रशासन ने हमें 24 घंटे में मकान खाली करने को कहा गया है ऐसा नहीं करने पर दल बल के साथ मकान तोड़ने की की चेतावनी दी है। श्री ठाकुर ने बताया कि मक्सी रोड पर निर्माणाधीन सड़क चौड़ीकरण के दौरान  में बाधा बने एक प्रभावशाली नेता के गेट को बचाने के लिए रोड को मोड़ दिया परंतु गेट का पिलर तक नहीं हटा पाए, यहां तक कि मंडी के पास ब्रिज व मेंडकी रोड ब्रिज का नक्शा तक बदल डाला। टेढ़ा मेढ़ा कर दिया गया है ।जो दुर्घटना का कारण बन सकता है जबकि दुर्गा नगर के रहवासी अति गरीब परिवार से हैं जिनको प्रशासन द्वारा बेदखल किया जा रहा है। इन गरीब परिवारों को बेदखल करने से पहले शहर में गरीबों के लिए बनाई गई मल्टी में विस्थापित कर पुनर्वास की व्यवस्था की जाए जबकि कई लोग मल्टी में ऐसे रह रहे हैं जिनको मकान की जरूरत ही नहीं है और उन्होंने किराए से मल्टी में मकान दे रखा है पात्रता अनुसार इन गरीबों को मल्टी में फ्री में रहने की व्यवस्था कर मकान आवंटित किया जाए ताकि परिवार का गुजर-बसर कर आशियाना मिल सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष हुसैन शैख, सुनील चौहान, जिला संगठन मंत्री दीपक मालवीय,विधानसभा प्रभारी मेहरबान सिंह चौहान, नासीर मंसुर शाह, अकरम, पंडित केलाश मिश्रा, शंकर सिंह सोलंकी, जिला प्रवक्ता जाकिर खान आदि उपस्थित थे।