लापरवाही मेंडकीचक एवं आनंद नगर में आप ने निकाली जनसंवाद यात्रा उज्जैन रोड आनंद नगर मुख्य मार्ग पर विद्युत डीपी के पास साल भर से खुला पड़ा गढ्ढा  नाला सफाई के बाद खुली अवस्था में  छोड़ा गड्ढा  लापरवाही के कारण अब तक कई वाहन चालक हो चुके दुर्घटना का शिकार

देवास।विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा हिसाब दो जवाब दो जन संवाद यात्रा निकाल कर लोगों की समस्याओं को जा ना जा रहा है। इसी के अंतर्गत आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के मेंडकीचक व उज्जैन रोड ओवरब्रिज के पास आनंद नगर में जवाब दो हिसाब दो जन संवाद यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान देखा कि उज्जैन रोड ब्रिज के पास आनंद नगर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक बड़ा भारी गड्ढा है और गड्ढे के पास ही जानलेवा विद्युत डीपी जो खुली पड़ी है। अब तक इस गड्ढे में कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। वह तो गनीमत है कि अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है। पास में ही तैयबी मार्केट के सामने तीन बड़े-बड़े गड्ढे मेन रोड पर है जहां मजदूरों का दिनभर जमावड़ा लगा रहता है। नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण गड्ढों को अब तक न तो ढका गया है और ना ही इसको लेकर कोई तैयारी है। आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। रहवासी फ़तेह मोहम्मद शेख ने बताया कि दिन भर में कई लोग गिरते पड़ते रहते हैं। लेकिन गनीमत है कि अब तक जनहानि नहीं हुई है। समय रहते नगर निगम अफसर नहीं जागे तो किसी दिन जनहानि हो सकती है। वही मेंडकीचक मयूर पार्क की ओर जाने वाले रास्ते पर एक निजी गार्डन के पास नगर निगम द्वारा लीकेज को ठीक करने के लिए लगभग 6 माह पूर्व सीमेंट कंकरीट रोड को काटकर गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा खोदने के बाद उस पर ना तो मरम्मत की गई और ना ही इस ओर कोई ध्यान दिया गया और ऊपर से उस गड्ढे में मिट्टी डाल दी गई है। गड्ढे में पानी भरने के कारण मिट्टी में फिसलने से कई बार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इस तरह से नगर निगम द्वारा तमाम अव्यवस्थाओं के बीच विकास की वाहवाही लूटी जा रही है। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष श्री ठाकुर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जाकिर खान, फतेह मोहम्मद शेख, हुसैन शेख, कैलाश मिश्रा, मेहरबान सिंह, दीपक मालवीय, सुनील चौहान ने गड्ढों की मरम्मत कर शीघ्र ही समस्या का निराकरण करने की मांग नगर निगम कमिश्नर से की है।