निगम चुनाव के पूर्व ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने शहर के कई वार्ड में मतदान केंद्र के स्थान बदलने की मांग देखिए कौन कौन से वार्ड में कांग्रेस मतदान केंद्र से असंतुष्ट है

नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लगने में बस दिन गिन रहे हैं तो सभी दलों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है ।शहर कांग्रेस ने सबसे पहले नगरी क्षेत्र में मतदान केंद्र स्थान परिवर्तन की मांग की है शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने निर्वाचन विभाग को दिए आवेदन में शहर के प्रमुख वार्डों में आमजन को परेशानी दूरी और वार्ड परिसीमन के बाहर होने का कारण बताते इन वार्डों में बदलाव का आवेदन दिया है। 1, वार्ड क्रमांक 8 इटावा आदित्य विद्यालय से होली एंजल स्कूल में । 2, वार्ड क्रमांक 17 सोनिया गांधी नगर से रसलपुर शासकीय विद्यालय में । 3, वार्ड क्रमांक 27आनंद नगर जिसका मतदान केंद्र पशु चिकित्सालय है वहां से बदलकर आनंद नगर ब्लाइंड स्कूल या सिंधु मैरिज गार्डन 4, वार्ड क्रमांक 37 में मतदान केंद्र 211 214 नूतन कन्या माध्यमिक विद्यालय में है है जिसे जनता सहकारी बैंक में किया जाए। 5, वार्ड क्रमांक 26 नई आबादी संत रविदास भवन से शासकीय नूतन महाविद्यालय में बदलने की मांग 6, वार्ड क्रमांक 41 खारी बावड़ी माली धर्मशाला से शासकीय माध्यमिक विद्यालय पुरानी जेल में मतदान केंद्र बनाया जाए । 7, वार्ड क्रमांक 42 कृषि विज्ञान के भवन मिल रोड लेबर कॉलोनी से तोड़ी स्थित फूल मंडी करना। 8, वार्ड क्रमांक 21 पटवर्धन मार्ग मतदान केंद्र क्रमांक 155 156 159 160 को सिंधु भवन या ब्लाइंड स्कूल आनंद नगर करना। 9, वार्ड क्रमांक 44 पाल नगर से नागदा करना। इस तरह शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने मतदान केंद्र बदलने की मांग के साथ चुनाव की तैयारी में सक्रिय है।