पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत के द्वारा स्वर्गीय कैलाश राजानी की स्मृति में चर्म रोग शिविर आयोजित किया गया । उनकी स्मृति में हमेशा राजानी परिवार करता है पुण्य के काम श्री वर्मा

                                                           देवास = पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत के द्वारा युवा उद्योगपति स्वर्गीय कैलाश राजानी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को जवाहर चौक स्थित विक्रम कला सभा भवन में डॉक्टर त्रिशिता राजानी एवं उनकी टीम के द्वारा शहर में पहली बार चर्म रोग के निदान हेतु चर्म रोग शिविर आयोजित किया गया  शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्वर्गीय कैलाश राजानी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि कैलाश राजानी बड़ी दूर दृष्टि के युवा उद्योगपति थे उन्हें घटनाओं का पहले से ही अनुमान हो जाता था साथ ही वह उसका निदान भी बता दिया करते थे बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति थे उनका असमय जाना निश्चित रूप से दुखद रहा है लेकिन उनकी स्मृति में मनोज राजानी और उनके परिवार के द्वारा हमेशा लोगों के हित में काम किए जाते रहे हैं आज जो उन्होंने चर्म रोग का शिविर लगाया है यह रोग भी बहुत घातक है समय रहते इसका इलाज भी आवश्यक है मैं डॉक्टर त्रिशिता एवं उनकी टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह पुनीत और पुण्य का काम किया। इस अवसर पर इस अवसर पर सिंध हिन्दू पंचायत के अध्यक्ष विष्णु तालरेजा शंकर दादा तालरेजा महेश राजानी अशोक पेशवानी मनोज आहूजा कमल चावला अशोक मनवानी संजय तालरेजा महिला मंडल अध्यक्ष रोमा आहूजा शकुंतला बलवानी नेहा छाबड़िया मधु राजपाल दिव्या शेरवानी विनीता नवलानी जीतू पमनानी रवि आहूजा ईश्वर परयानी उपस्थित थे शिविर में करीबन चार सौ लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन करा कर अपने रोग के संदर्भ में डॉक्टर को दिखाया एवं निशुल्क दवाई भी प्राप्त की । कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा ने किया व आभार पलाश राजानी ने माना । शिविर में गणमान्य नागरिकों व्यापारियों एवं युवाओं सहित माता बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थी ।

You may have missed