नवागत अधीक्षण यंत्री श्री जैन का पेंशनर संघ ने किया स्वागत
देवास। पेंशनर संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सोमवार को अधीक्षण यंत्री कार्यालय पहुंचे और मप्रपक्षेविविकंलि देवास के नवागत अधीक्षण यंत्री आरसी जैन का स्वागत किया। संघ के संरक्षक सीके दीक्षित, अध्यक्ष एचएस सायल, सचिव सीएस पंवार, कार्यकारिणी सदस्य बीएल कुमावत, आरसी यादव, अनिल गांगुर्डे, आरसी जोशी आदि ने कार्यालय पर सौजन्य भेंटकर स्वागत किया व बधाई दी।
