शासकीय उ.मा. विद्यालय जामगोद (रानी) जिला देवास के नवीन भवन का लोकार्पण
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगोद जिला देवास के नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम मुख्य अतिथि आदरणीय महेंद्र सिंह सोलंकी सांसद देवास-शाजापुर एवं विशेष अतिथि मनोज चौधरी विधायक हाटपिपलिया के कर कमलों द्वारा किया गया। लागत 175 लाख रुपए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि नरेंद्र सिंह जी राजपूत राजीव जी खंडेलवाल जिला अध्यक्ष भाजपा ,भाजपा ,हीरालाल खुशाल जिला शिक्षा अधिकारी देवास, पुरुषोत्तम सिंह सिसोदिया BRC देवास, श्रीमती राजश्री काले संकुल प्रभारी प्राचार्य देवास, श्रीमती चित्रलेखा तापकीर मैडम पूर्व प्राचार्य शासकीय उमावि जामगोद, विष्णु वर्मा सरपंच जामगोद, कमल अहिरवार उपसरपंच जामगोद विद्यालय प्राचार्य आदरणीय श्रीमती लीना मिश्रा डोरवाल, आदरणीय अनिल राज सिंह सिकरवार वरिष्ठ पत्रकार, नारायण सिंह जी चौधरी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। आदरणीय विष्णु वर्मा सरपंच जामगोद एवं विद्यालय शासकीय उमावि जामगोद की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती लीना मिश्रा डोरवाल द्वारा विद्यालय की भौतिक और मूलभूत सुविधाएं जैसे विद्यालय मैं बाउंड्री वाल की सुविधा, मैदान के समतलीकरण, पानी की उचित व्यवस्था, विद्यालय तक पक्के सीमेंट कंक्रीट रोड की सुविधा और बच्चों के लिए कंप्यूटर लैब, आदि सुविधाओं के लिए माननीय सांसद महोदय और माननीय विधायक महोदय को अवगत कराया।सांसद और विधायक द्वारा विद्यालय की और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक पुलिस चौकी स्थापित करने की घोषणा भी की गई
सांसद महोदय और विधायक महोदय ने बच्चों को खूब पढ़ने, मेहनत करने, परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट देने, देश का एक अच्छा नागरिक बनने और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दी। साथ ही विद्यालय में सभी सुविधाएं शीघ्र प्रदान करने का भी आश्वासन बच्चों को प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया। आभार प्रदर्शन पुरुषोत्तम सिंह सिसोदिया BRC देवास ने किया।
