देवास में डंपर और ट्रेवलर गाड़ी के बीच हुए एक्सीडेंट में 10 लोग हुये घायल डायल-100 सेवा ने चिकित्सालय पहुँचाकर उपचार उपलब्ध कराया
जिला देवास के थाना खातेगाँव के अंतर्गत नेशनल हाईवे 59 पर डंपर और ट्रेवलर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें 10 व्यक्ति घायल हो गये थे । घटना की की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में आज को प्राप्त होते ही देवास जिले के डायल-100 वाहन क्र. 24 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया एवं चिकित्सा वाहन और थाने को सूचित किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक पवन शर्मा और पायलेट महिपाल सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर बताया कि डंपर और ट्रेवलर गाड़ी की आपसी टक्कर हो जाने से 10 व्यक्ति घायल हो गये है, एक महिला को ज्यादा चोट आयी है । डायल-100 वाहन , चिकित्सा वाहन और थाना मोबाइल द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल खातेगाँव पहुँचाया ।
