अंग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत में अंग्रेजी और देशी अवैध शराब के खिलाफ कांग्रेस ने एकजुट होकर किया विरोध प्रदर्शन, देवास को शराब को अवैध बेचने की यूनिवर्सिटी बताया, चुल्लू भर पानी में डूब मरो के नारे लगे, ड्रग माफिया के खिलाफ भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही ( मेरा उड़ता देवास )

अंग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत में अंग्रेजी और देशी अवैध शराब के खिलाफ कांग्रेस ने एकजुट होकर किया विरोध प्रदर्शन, देवास को शराब को अवैध बेचने की यूनिवर्सिटी बताया, चुल्लू भर पानी में डूब मरो के नारे लगे, ड्रग माफिया के खिलाफ भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही ( मेरा उड़ता देवास ) छात्र संगठन की राजनीति से युवा कांग्रेस और अब युवक कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़* के नेतृत में कांग्रेस ने आबकारी विभाग का घेराव किया। पूर्व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि देवास अवैध शराब की यूनिवर्सिटी बन चुका हैं देवास जिले की हर एक गली में शराब का कारोबार चरम पर हैं। जिसमें देवास का युवा चपेट में आ रहा है एवं देवास की युवा पीड़ी का भविष्य अंधकार में जा रहा है। डायरी प्रणाली पर शराब की बिक्री का अधिकार शराब ठेकेदारों को किसने दिया यह शहर की जनता आपसे जानना चाहती हैं। शराब की घर पहुंच सेवा हर गली में हो रही हैं। इस अवसर आर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि धार्मिक स्थल के पास भी वाइन शॉप है, अहाते संचालित हो रहे है जो अवैध हैं, साथ ही डायरी पर शराब बिक रही है वही जिला (शहर) कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम ने आबकारी विभाग की निष्क्रियता पर प्रश्न चिन्ह उठाया।, आगे जितेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि पूर्व में भी एक शराब कारोबारी ने आबकारी विभाग से पीड़ित हो कर आत्महत्या की थी एवं *चुल्लू भरपानी में डूब मारो के नारे लगाए* *,विभाग शहर ओर अपने विभाग पर ठीक से नजर रखे। आबकारी विभाग से मांग किए की जल्द से जल्द अवैध शराब वितरण पर कंट्रोल किया जाए अन्यथा कांग्रेस सड़क पर उग्र आंदोलन करेगी। इस अवसर पर मनोज राजानी,जयसिंह ठाकुर , प्रदीप चौधरी,रितेश त्रिपाठी,दिलीप सिंह जी,मलखान सिंह देवड़ा,,श्रीकांत चौहान,रूपेश कल्याने, दीपेश कानूनगो सहित कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा नेता बड़ी संख्या में मौजूद थे l लगता है नव वर्ष में कांग्रेस बड़ी तैयारी के साथ कमर कस के मैदान में आ रही है कांग्रेस में एकता आज आंदोलन में नजर आई l अब यह तो अवैध शराब के खिलाफ था l लेकिन शहर में सबसे ज्यादा युवा ड्रग्स जो अलग-अलग तरह से बिक रहा है उससे बर्बाद हो रहे हैंl और ड्रग माफिया है कि आबाद हो रहे हैं l हमारे देश के युवा पीढ़ी  को खोखला करते इन नशा के सौदागरों के कारण हमारे देवास का नाम बदनाम हो रहा है l कुछ समय जरूर पुलिस और आबकारी विभाग ने कंट्रोल किया था लेकिन बड़े पावरफुल सपोर्ट के कारण इनका कोई कुछ नहीं कर पाताl भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी इस मुद्दे को उठाया था और कुछ समय के लिए इसका असर भी हुआ था लेकिन आज फिर वही हालत है l चलो अच्छा हुआ विपक्ष नव वर्ष में खुलकर सामने आ गया l वैसे नए कांग्रेस के पदाधिकारी बनने के बाद कहां जा रहा था हम  त्योहार निपटने के बाद जनता के लिए खुलकर सड़क पर आएंगे  और उसका असर आज दिखाई दिया l कांग्रेस एकजुट होकर मैदान में आ गई l अभी तो हमारे शहर को उड़ता देवास भी बोल सकते हैंl

You may have missed