देवास से कोच सुशील सोनोने के 25 बच्चे राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता में करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व
देवास:- देवास मध्यप्रदेश के 25 बच्चे राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज हुए रवाना, इस अवसर पर नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए अग्रवाल जी ने बच्चो को पुष्पमाला पहनाकर उनकी हौसला अफ़जाई करते हुए चैंपियनशिप में विजय के लिए शुभकामनाएं दी, एवं इस अवसर पर मध्यप्रदेश जंपरोप महासचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि उदयपुर में पूरे भारत से खिलाड़ी पहुचेगे जिसमे देवास से कुल 25 बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवम मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसमे से 13 बालक एवं 12 बालिकाएं है, बालिका वर्ग में वाहिबा शेख, मानवी मजूमदार, निदांशी रघुवंशी, रेहा शेख, नंदनी वैद्य, ऐश्वर्या सेंगर, शीतल परमार, मनतशा शेख, तनुश्री दूबे, तनिष्का राव, श्रूतिका जसौना, समीक्षा शर्मा एवं बालक वर्ग में अदवे त्यागी, दिव्य गुप्ता, अरशद शेख, यश मालवीय, आयुष्मान कौशल, तनिष्क चौरसिया, अमन सोलंकी, गौतम ठाकुर, अली खान, स्वराज पाटिल, परम श्रीवास्तव, आदित्य मालवीय, आयुष चौबे, कोच सुशील सोनोने व प्रीति किर के साथ रवाना हुए।
इस अवसर पर नर्मदे महिला रक्षा मंच जिला अध्यक्षा रौशनी ठाकुर, कनक ठाकुर, अखिलेश सिंह तंवर, गौतम शर्मा, मोहित खत्री, रामचंद्र सोनोने (गुरुजी), हयात खान, सैफ खान, आदि उपस्थित थे।
