विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राधाबाई कन्या हाई स्कूल में जागरूकता शिविर
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास एवं श्रीमति शक्ति रावत जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा आज लायन्स क्लब देवास एवं भारत विकास परिषद के समन्वय से शासकीय राधाबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में श्रीमती निहारिका सिंह सचिव द्वारा बच्चो को उनके अधिकारो, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, पोक्सो अधिनियम, मौलिक अधिकार आदि के प्रति जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भाषा में किया जाकर कक्षा 11वी एवं 12वी की *छात्राओं को संस्कृत की पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई*।साथ ही पौधरोपण हेतु विद्यालय परिवार को पुष्प एवं फलदार पौधे विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेंट किये गए ।शिविर के उपरांत सभी संस्था के सदस्यों एवम शिक्षकों से चर्चा की गई। यदि छात्राओं को कोई समस्या आती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क किया जाए। उक्त कार्यक्रम में लायन्स क्लब एवं भारत विकास परिषद के सदस्यगण, प्राचार्य शासकीय राधाबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, समस्त शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
