नागदा रसूलपुर रोड़ पहली ही बारिश में हुआ खराब
देवास। नागदा से रसूलपुर रोड़ पहली ही बारिश में खराब हो गया। एलएनटी कंपनी द्वारा नर्मदा पाइपलाइन खोद गई, जिससे नागदा रसूलपुर रोड़ पूरी तरह से खराब हो गया। पाईप लाइन के कारण पूरे मार्ग पर मिट्टी फैल गई है। जिससे उक्त मार्ग पर दो पहिया वाहन चालक गिर रहे है ओर ठीक प्रकार से नही निकल पाते। किसान खेत बोने के लिए अपना ट्रैक्टर लेकर जाते हैं तो वहां भी उस मिट्टी में फंस जाता है। मोके पर उपस्थित शाहिद ठेकेदार, फारूक शेख, उस्मान शेख, मनोज पटेल, ब्रजेश शर्मा, संजय पांचाल, टोनी भाई और ग्रामीणजनों ने कलेक्टर से अपील की है कि उक्त मार्ग पर मुरम डालकर सही किया जाए। जिससे वाहन चालकों को परेशानी न हो। साथ ही नागदा और रसूलपुर के रहवासियों ने मार्ग को सीमेंट क्रांकीट करने की भी मांग की।
