तृप्ति टीकाधर प्रांतीय नर्सेस एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष बनी
देवास। प्रांतीय नर्सेस एसोसिएशन मप्र की प्रांताध्यक्ष मंजू मेश्राम व सचिव प्रेमवती राठौर की अनुशंसा व एसोसिएशन की पूर्व जिलाध्यक्ष रश्मि पांडेकर के संरक्षण में महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्स तृप्ति टीकाधर को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। वर्तमान जिलाध्यक्ष अब पूर्व जिलाध्यक्ष पांडेकर के नेतृत्व में कार्य करेगी। तृप्ति के जिलाध्यक्ष बनने पर बीमा अस्पताल में उनका स्वागत पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सुधा नायर, ओमी तिर्की, कृष्णा परमार, वंदितकाले विजय वर्मा, डॉ. अतुल पवनीकर, अनिता सिंह, सविता फूलवाड़े, रीना गुप्ता, मंजू देशमुख, मेरी थॉमस, सुजाता साहू, हिना कोसर, तारा साकेत, विद्या नागले, शिल्पा शर्मा, प्रियंका गुप्ता सहित अन्य नर्स आदि ने किया। नवीन अध्यक्ष बनने पर सभी ने प्रांताध्यक्ष एवं श्रीमती पांडेकर का आभार माना।
