रामाश्रय में पौधारोपण कर 5000 पौधे लगाने के अभियान की शुरूआत की

देवास। सबको होश में लाना है पर्यावरण बचाना है के संकल्प के साथ श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समिति ने रविवार को मक्सी रोड़ स्थित रामाश्रय परिसर में पौधों का रोपण किया। श्रीजी बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं समिति सचिव घनश्याम मोदी ने बताया कि समिति की मीडिया प्रभारी दुर्गा कुमावत की दादी का ऑक्सीजन की कमी के कारण आकस्मिक निधन विगत दिनों हो गया था। दादी के तेहरवें पर कुमावत परिवार ने 1000 पौधे रौंपने का संकल्प लिया। अब संस्था के साथ संत समाज भी जुड़ गया है तो अब समिति द्वारा शहरभर में 5000 पौधों का रोपण किया जाएगा। इसी के अंतर्गत समिति सदस्यों द्वारा इस अभियान की शुरूआत करते हुए परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधांे का रोपण कर उसके पालन-पोषण का संकल्प लिया। समिति की दुर्गा कुमावत ने बताया कि हमें पेड़ लगाने चाहिये और पर्यावरण को संतुलित रखना है। यह सोचने की आवश्यकता क्यों पड़ी क्यो की हम वर्तमान समय मे कोरोना महामारी से परेशान है। इस महामारी ने इंसानी फेफड़ो को जख्मी किया है और फेफड़ो को आक्सीजन की आवश्यकता होती है जो हमें इन्ही पेंडो से मुफ्त में मिलती है, किन्तु हमने जगंल तो पहले हि खत्म कर दिये है और कांक्रीट के जंगल बना दिये अब हमें प्राणवायु कोन देगा। जिसकी हमे आज किमत चुकानी पड़ रही है। यह किमत मैं स्वयं समझती हूॅ क्योंकि इस महामारी में इस मुफ्त की प्राणवायु को पैसे देकर भी नहीं खरीद सकी। फलस्वरूप मेरे सिर से दादी माँ का साया उठ गया और मेरे जैसे और भी लोगों ने अपने परिजन को खोया है। हमनें जो खोया सो खोया हमारी आगे आने वाली पीढ़ी को इसकी किमत न चुकानी पड़े आप और हम आज कोरोना महामारी में हमने प्राणवायु जिसे हम आक्सीजन कहते है वह हमारे जीवन का मुलआधार बन चुकी है।भवदीय
घनश्याम मोदी
7225930079

You may have missed