निःशुल्क एम्बुलेंस का शीघ्र होगा शुभारंभ

देवास। राजनीति के साथ सामाजिक सेवा में पूरे वर्ष पर सक्रिय रहने वाले भाजपा नेता द्वारा देवास में कोरोना महामारी को देखते हुए धर्मेंद्र सिंह बैस मित्र मंडल द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस शहरभर में चलाई जाएगी। बैस ने बताया कि उनकी माता श्रीमती लीलाबाई बैस का विगत दिनों निधन हो गया। उनकी स्मृति में मंडल द्वारा विधायक गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन में शीघ्र ही निःशुल्क एम्बूलेंस का शुभारंभ होगा। एम्बुलेंस पर एक नंबर अंकित किया गया है, जिस पर फोन लगाने पर एम्बुलेंस बताए पते पर कुछ ही समय में पहुंच जाएगी।