मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण करने पर रक्तदान शिविर आयोजित

देवास। मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में जिला भजापा कार्यालय पर भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा द्वारा सेवा ही संगठन के अंतर्गत रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक माननीय श्रीमंत राजमाता गायत्री राजे पवार, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सुभाष शर्मा, ओम जोशी, रायसिंह सेंधव, बहादुर मुकाती, फुलसिंह चावडा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक जाट एवं मोर्चा के पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया। श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंदों, असहायों, दिव्यांगों सहित पात्र लोगों के हितार्थ मोदी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभान्वित करें। रक्त दान महादान है जिससे किसी भी मानव की जान बच सकती है।इसलिए ऐसे आयोजन निरन्तर करने का प्रयास करें। इस अवसर पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष देवेंद्र नवगोत्री, आलोक साहू, अजय सोनी, संतोष वर्मा, दिनेश जाट, मनोज, डॉ रवि चौधरी, अर्जुन चौधरी, प्रतीक सोलंकी,सुभम जाधव, जितेंद्र जायसवाल, राजेश बारोड, अजय वर्मा, जिला महामंत्री मनोहर जाधव एवं अन्य पदाधिकारीयो ने शिविर में रक्त दान किया।

You may have missed