*पंचामृत से किया बाबा का अभिषेक*
( अजय पाटनी)
सोनकच्छ- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर तहसील प्रांगण स्थित खजाने वाले वीर बजरंग हनुमान मंदिर पर श्री मारुति नंदन रामायण मंडल के तत्वधान में खजाने वाले बाबा का पंचामृत अभिषेक का आयोजन रखा गया ।
मंडल सदस्य द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी से निजात के लिए अपने अपने घरों पर हनुमान चालीसा का पाठ सतत किया जा रहा था । गुरु पूर्णिमा के दिन बुधवार को प्रात काल श्री खजाने वाले मारुती नन्दन हनुमान बाबा का विशेष महा अभिषेक मण्डल के सदस्यों द्वारा विशेष प्रकार से दूध , दही , शहद , गन्ने का रस , इत्र , शुद्ध घी , नारियल पानी , गंगा जल , नर्मदा जल आदि सामग्री से पंडित राजेंद्र पाठक द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ विशेष अभिषेक कराया गया। तत्पश्चात बाबा श्रृंगार कर इलायची, सुपारी , पंचमेवा मिष्ठान , फल फ्रूट आदि का भोग लगाया गया । महा आरती कर रामचरित मानस का पाठ किया इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ सदस्य धीरज सिंह राजपूत ने बताया कि नगर एवं क्षेत्र में कई दिनों से कोरोना संक्रमण को लेकर अलग-अलग प्रकार की भ्रांतियां पनप रही थी ।
सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा भी किया जा रहा था मंडल सदस्यों द्वारा बाबा का अभिषेक कर नगर एवं क्षेत्र में सुख समृद्धि सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे । इस हेतु यह आयोजन रखा गया बाबा के सामने कामना की गई।
