युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर एफ आई आर दर्ज करने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने सीएसपी सिंह को दिया ज्ञापन
देवास = सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी का सयाजी द्वार पर पुतला जलाया गया पुतला जलाने को लेकर युवा मोर्चा के द्वारा किसी भी प्रकार की प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई जबकि कोरोना संक्रमण के दौरान जो गाइडलाइन जारी की गई है उसके अंतर्गत इस तरह के प्रदर्शन पूर्णतया प्रतिबंध है बावजूद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह का गैर जिम्मेदाराना कृत किया गया उक्त प्रकरण को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई । इसी को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज शेख़ भल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने एसपी श्री गुर्जर के नाम सीएसपी श्री विवेक सिंह को एक ज्ञापन देकर उनसे मांग की कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर एफ आई आर दर्ज होना चाहिए।। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विक्रम पटेल नरेंद्र यादव वसीम हुसैन समरोज पठान इरशाद शेख जय प्रकाश मालवीय शाहिद ठेकेदार उपस्थित थे।
