जनता कर्फ्यू में भी बिक रही अवैध शराब सिविल लाइन पुलिस ने भारी मात्रा में जय श्री नगर से पकड़ी शराब का जखीरा पकड़ा मौके से दो आरोपी फरार
जनता कर्फ्यू आम जनता के लिए लगा है शराब माफिया के लिए नहीं ये शराब माफिया अभी भी मान नहीं रहे हैं ।वे अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं ऐसी ही खबर जब सिविल लाइन थाने पर टीआई संजय सिंह को मिली तो उन्होंने अपने स्तर पर मुखबिर द्वारा पता लगाने पर जय श्री नगर संदिग्ध मकान पर दबिश दी तो वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल, एडिशनल एसपी मनजीत सिंह, सी एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में जय श्री नगर में एक मकान से 18 पेटी देशी शराब जिसकी कीमत लगभग 56700 बताई जाती है बरामद की है जब मकान पर छापा मारा तो आरोपी वीरेंद्र मिनवा बिहारी ओर सागर यादव जय श्री नगर मौके से फरार हो गए। जिनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में पुलिस ने 34 /2 ने प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका ए एसआई प्रकाश राजोरे, ठाकुरलाल ,धर्मवीर ,पंकज अजनोंदिया , केतन सिंह ,महेश पांचाल ज्ञानेंद्र की रही वैसे देवास में अवैध शराब का व्यापार बड़े पैमाने पर चल रहा है लॉकडाउन लगने के बाद शराब माफिया ने रेट 3 गुना 4 गुना करने के बाद भारी मात्रा में शराब सप्लाई की जा रही है आपदा शराब माफियाओं के लिए भी अवसर बन गई है लोग सेवा कर रहे हैं और यह अवैध रूप से मनमाने दाम पर शराब सप्लाई कर रहे हैं पुलिस सिविल लाइन में खाता खोल दिया है अब देखना है अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई होती है या अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले अपना व्यापार ऐसे ही करते रहेंगे।
