मंत्री के बिना मास्क फोटो वायरल के बाद अब पूर्व मंत्री का मास्क नहीं लगाने का फोटो चर्चा में

अभी तक मंत्री उषा ठाकुर के मास्क नहीं लगाने के कारण उनके फोटो पहले तो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बने विरोध हुआ और फिर समाचार पत्र मैं आने के बाद इंदौर की महिला मंत्री उषा ठाकुर द्वारा अब नियमों का पालन करते हुए मास्क धारण किए फोटो आ रहे हैं । मंत्री जी ने मास्क लगाना शुरू कर दिया तो पूर्व मंत्री ने मास्क पहनने के बाद लगाना शुरू नहीं किया। अब सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री और सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के फोटो का भारी विरोध हो रहा है पूर्व के फोटो और अभी ताजा फोटो उज्जैन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के साथ पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का फोटो बिना मास्क लगाए हुए सोशल मीडिया पर विरोध का कारण बन गया है क्योंकि मंत्री उषा ठाकुर का विरोध तो पहले जागरूक सोशल मीडिया के युवाओं ने किया बाद में देवास में ही कांग्रेस के समर्थक ने इसको मुद्दा बना लिया वैसे पूर्व मंत्री अपने किसी न किसी बयान के कारण हमेशा विवादों में या चर्चा में रहते हैं, इस बार वे केवल छोटे से कारण मास्क नहीं लगाने के कारण फिर चर्चा में आ गए हैं। आखिर क्या कारण है कि जब पूरे देश में सभी जनप्रतिनिधि मास्क लगा रहे तब बार-बार पूर्व मंत्री के फोटो मास्क गले में लटका होने के बाद भी लगा नहीं रहे हैं आखिर जनप्रतिनिधि संदेश क्या देना चाहते है।

You may have missed