घर घर जाकर सेवाभारती द्वारा औषधि वितरण*

सेवाभारती देवास इस संकट काल में नये – नये सेवाकार्यों में दिनरात जूटी हुई है। देवास में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी वाली बस्तियों की पहचान कर, इन बस्तियों में सेवाभारती के कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्वास्थ्य परिक्षण कर रहे है और अस्वस्थ जनों को तुरंत अस्पताल में जाकर ईलाज करवाने की सलाह दे रहे है। इसी के साथ लोगों की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिये आयुर्वेदिक औषधियों की कीट भी वितरित कर रहे है एवं इसके साथ जनजागरण पत्रक में दे रहे है, जिसमें इन औषधियों के वितरण की विधि समझाइ गयी है।
सेवाभारती द्वारा इसी प्रकार का गृह सम्पर्क और औषधि वितरण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू किया जावेगा।

You may have missed