भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा समाजजन को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करे-राजीव खण्डेलवाल

देवास। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला देवास की वर्चुअल बैठक आज मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रफत वारसी जी के मार्गदर्शन में एवं मोर्चा जिलाध्यक्ष जुबेर लाला के सहयोग से संपन्न हुई। उक्त बैठक में मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रफत वारसी जी ने अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे सेवा ही संगठन में सहयोग करने हेतु मोर्चा पदाधिकारियों से अनुरोध कर जरूरतमंद लोगो के बीच पहुचकर सेवा कार्य कर उनकी मदद करे । बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल जी ने कोरोना महामारी को लेकर वैक्सीनेशन लगवाने एवं सेवा ही संगठन के माध्यम से लोगों की मदद करने के लिए जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता बन्धुओ से अल्पसंख्यक समाज में जनजागरण अभियान चलाकर उन्हें प्रेरित करने हेतु कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के बीच उपस्थित होकर उन्हें शासन की योजनाओं के विषय में जानकारी देने एवं जो भी घर परिवार में परिजन अस्वस्थ हों उन्हें घरों में इलाज ना कराते हुए अस्पतालों में जाकर सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु चलाई जा रही सुविधाओ का लाभ लेने एवं समाज मे कुछ फैलाई जा रही भ्रांतियों से बचने हेतु सकारात्मक माहौल पैदा कर अधिक से अधिक समाजजन को वैक्सीनेशन लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए अभियान चलाने की अपील की। इस वर्चुअल बैठक में वरिष्ठ नेता अंसार एहमद, अफजल खान , बाली घोसी, सलीम कुरेशी, अरब अली काका, संजय खान, परवेज विनर, जाहिद शेख, जब्बार शाह , आवेश पठान, गब्बर कुरेशी, अली पटेल , हातम पटेल, साजिद पठान, सादाब मेव, वसीम खान, फारूक पटेल, जुबेर मंसूरी, अशरफ गुलमोहर, साबिर पठान, अयाज शेख ,सादिक पटेल जिले एवं मण्डल के पदाधिकारी वर्चुअल बैठक में सम्मिलित हुए । उक्त जानकारी भाजपा आई टी सेल से तनय चैधरी ने दी।

You may have missed