कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ को किया निलंबित
देवास, / भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य किया जा रहा है। निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह ने सहायक ग्रेड-3 लोक स्वास्य्र यांत्रिकी सेवाएं देवास के माजिद हुसैन (बीएलओ) तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-09 संकुल उ.मा.वि. नूतन नगर देवास की संगीता शाह (बीएलओ) को निलंबित किया है। जारी आदेशानुसार निलंबन की अवधि में माजिद हुसैन का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग देवास रहेगा तथा शिक्षक संगीता शाह का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवास रहेगा। इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
साथ ही निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंरासा के जगदीश सोलंकी (बीएलओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेकटर श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
