युवा संगम — नई सदी का नया नेतृत्व
युवा संगम — नई सदी का नया नेतृत्व देवास/ देवास के युवा संगठनों एवं स्वयंसेवकों द्वारा सयाजी गेट स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक पर गुरुनानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। विशेष रूप से युवाओं ने गुरु नानकदेव के जीवन,उपदेशों और मानवता, समानता, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने के संदेश को याद किया। युवा स्वयंसेवकों ने कहा कि गुरु नानकदेव ने मानव समाज को जाति-भेद,मत-भेद से ऊपर उठ कर मानवता को सर्वोपरि रखने की शिक्षा दी, जो आज भी युगानुकूल है। इसी प्रेरणा के साथ देवास में दिनांक 16 नम्बर 2025 सुबह 10 बजे से सरस्वती विद्या मंदिर CBSC मुखर्जी नगर में होने वाले युवा संगम के लिये आज से पंजीयन प्रारम्भ कर दिए गए हैं। यह युवा संगम संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा है — जिसमें 15 वर्ष से 30 वर्ष तक के हजारों युवा भाग लेंगे। इस युवा संगम का उद्देश्य, युवाओं में राष्ट्रभाव,चरित्र निर्माण,मूल्य आधारित जीवन, नेतृत्व क्षमता,सांस्कृतिक चेतना एवं सनातन परंपरा के प्रति गौरव को जागृत करना है। भारत की नई सदी का स्वरूप युवाओं के संकल्प,ऊर्जा और दृष्टि से तय होगा, इसलिए इस संगम में युवा शक्ति का एक ऐतिहासिक संगम देखने को मिलेगा।
