किसानों को भाव के साथ जमीन का भाव भी दिला दो मुख्यमंत्री जी,नगर निगम में कमिश्नर की दमदार पारी, पुलिस विभाग में तबादला, शंकरगढ़ पहाड़ी बच गयी, नगर निगम और धार्मिक स्थल की जगह, युवा कांग्रेस चुनाव, विपक्ष के नेता की क्लास, रील बनाने वाले पार्षद की रील

भगत….. बाबा बहुत समय बाद देवास शहर में मुख्यमंत्री आ रहे हैं l

बाबा….. हां बेटा आसपास बागली,खातेगांव, सोनकच्छ, हॉट पिपलिया सभी जगह मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम होने के बाद यह लग रहा था कि देवास से क्या नाराजगी हैl लेकिन अब किसानों के लिए भावांतर योजना का श्री गणेश ही देवास जिले से हो रहा है l देवास में और भी कहीं विकास योजना की सौगात मिल सकती है l मुख्यमंत्री जी को अच्छी रही की देवास के लिए उन्होंने अभी अच्छे अधिकारी तीन आई एस और पुलिस अधीक्षक सहित कई जिलाधिकारी काम करने वाले दिए हैं थोड़ा सा विकास कार्य के लिए और कुछ अधीनस्थ अधिकारी और चलने से छान कर भेज दे तो देवास निश्चित बदल जाएगा l

भगत….. सबसे बड़ी समस्या पेकी प्लांट और अभी तो ग्रीन बेल्ट में किसानों की जमीन की आ रही है l बाबा…. पेकी प्लॉट की समस्या टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के पुराने नियम के कारण आ रही है और साथ में नजूल की एनओसी की भी लेकिन नजूल की एन ओ सी में थोड़ी सी राहत मिली हैl अभी पेकी प्लांट वाला मामला हल नहीं हुआ हैl मजबूर होकर आमजन को अपने छोटे से मकान बनाने के लिए प्राइवेट बैंक से लोन लेना पड़ रहा हैl दूसरा किसान की फसल के भाव की व्यवस्था तो कर रहे हैं लेकिन कई किसानों की जमीन के भाव गिर गए हैं और किसान वैसे भी परेशान है l उस पर उसकी कीमती जमीन को भी ग्रीन बेल्ट में लेकर नई मुसीबत खड़ी कर दी है जबकि प्रभावशाली की जमीन वही की वही है क्या टाउन कंट्री प्लानिंग केवल कॉलोनीनाई जर और प्रभावशील लोगों के लिए ही बना है l मुख्यमंत्री को जो की जमीन से जुड़े हैं चाहे किसी रूप मैं बात कर ले वह जमीन से ही जुड़े हैं और जमीन का खेल अच्छी तरह जानते हैं तो कम से कम देवास में राहत दे l फिर विकास की बात करें तो देवास में जितनी तेजी से विकास किया है उतनी ही धीमी गति से विकास चल रहा है सबसे बड़ा दर्द देवास जिला चिकित्सालय सफेद हाथी बन गया है आसपास के निजी चिकित्सालय इसके कारण फल फूल रहे हैं तो एक चर्चित बड़ा चिकित्सालय देवास में मेडिकल कॉलेज नहीं आने देने का मुख्य कारण है क्या मुख्यमंत्री देवास को मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे l

भगत… शंकरगढ़ पहाड़ी तो बच गयी l

बाबा…. मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है l खनन माफिया ने देवास की कई पहाड़ियों को समतल बना दियाl भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत केवल इसलिए उठाया था कि पर्वत की रक्षा करोगे तो प्रकृति का संतुलन बना रहेगा लेकिन विकास दर ने पहाड़ियों की संख्या कम कर दी l इसे बचाने के लिए सभी जागरूक देवास वासियो को सलूट और अब इसे ग्रीन बनाने के लिए जो युवा और वरिष्ठ लगे हैं उनका जुनून भी देखते ही बनता है l

भगत… वन विभाग ने इस बार कागज पर ज्यादा कार्य किया l बाबा…. वन विभाग केवल अब देखने के लिए रह गया है और कागज पर ज्यादा कार्य कर रहा है पहले यहां पर शेर नहीं पकड़ाया तो अभी तेंदुआ भी अच्छी लेफ्ट राइट करवा गया l जिस तरह खाद्य विभाग,नापतोल विभाग, ड्रग्स कंट्रोल और श्रम विभाग सहित कुछ विभाग केवल वसूली और कागज पर अच्छे नजर आते हैं ऐसा ही या वन विभाग जो पहले धरातल पर कार्य करता था और बहुत कुछ देवास में दिखाई देता था अब केवल क्यों नेताओं के लिए रेस्ट हाउस जरूर अच्छे दिखाई देते हैं l

भगत…. कलेक्टर ऋतुराज ने बच्चों को ऑफिस टाइम पर स्कूल जाना सिखा दिया l

बाबा….. बेटा कुछ लोगों को किधर भी जक नही है, ठंड आने के बाद जब बच्चे खूब ठंड में ठिठुरन लगे तो चारों तरफ से एक ही मांग उठती है कि बच्चों के स्कूल का समय बढ़ाया जाए और कई बार तो छुट्टी की मांग भी सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से उठती हैl फिर इस बार अगर सही डिसीजन सही समय पर ले लिया तो क्या गलत कर बच्चों को भी शासकीय विभाग के ऑफिस के समय स्कूल जाने का एक अलग ही मजा आएगा थोड़ी चैन की नींद सो और अपने माता-पिता के साथ स्कूल जाने का समय और अब तो संशोधन भी कर दिया तो कुछ साथ ही जाएंगे फिर पढ़ाई तो किसी भी समय में हो सकती है सुबह-सुबह ही क्या जरूरी है शासकीय स्कूल का समय तो यही है तो क्या वहां पढ़ाई नहीं होती है l फिर कलेक्टर ने पहली बार ऐसा हुआ कि सबके मुंह पहले से बंद कर दिए कि अब इस ठंड में यह मांग तो नहीं उठेगी l वैसे सभी स्कूल संचालक नहीं समझदारी से काम लेना चाहिए ज्यादा ठंड पड़े तो स्वयं स्कूल का समय बढ़कर या छुट्टी कर सकते हैं हर बात कलेक्टर पर आश्रित क्यों रहे l

भगत…. कमिश्नर भी दमदार पारी खेल रहे हैंl

बाबा…. सबसे पहले शुरुआत अपने घर से होती है कमिश्नर दलीप सिंह ने नगर निगम में शुरुआत स्वास्थ्य विभाग और बचत भी अपने कार्यालय से शुरू की है फिर सख़्ती भी l स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा देवास में कर्मचारी घोटाला सर्वविदित है कमिश्नर ने सुबह जल्दी उठकर मैदान में जाकर स्थिति को समझा है और धीरे-धीरे सुधार तो आएगा ही फिर जो ठेकेदार नगर निगम में ठेका लेने के बाद कार्य नहीं करते थे ऐसे ठेकेदारों का ठेका निरस्त करने के साथ नए कार्य करने वाले को चेतावनी भी दे दी है फिर नगर निगम में मुफ्त में मोबाइल की सिम चलाने वालों को भी झटका देते हुए आधी से अधिक सिम बंद करती है जो काम की नहीं है l नगर निगम में आर ओ का पानी होने के बाद भी बाहर से लाखों रुपए का पानी केवल पीने के लिए बुलाकर कागज पर पेमेंट भी अब बंद हो गया है तो बहुत सारे ऐसे छोटे से छोटे खर्चे जिनका कोई मतलबी नहीं है वह सभी बंद हो रहे हैं कई कर्मचारी से लेकर जनप्रतिनिधि का पेट दुखना स्वाभाविक है लेकिन सेहत के लिए नगर निगम की अच्छा है l

भगत…. एमजी रोड इस बार निश्चित चौड़ा होगाl

बाबा….. महापौर सभापति और इस परिषद के लिए महात्मा गांधी रोड का चौड़ा होने के साथ सौंदर्य करण भी आवश्यक है l उपलब्धि के नाम पर यह सबसे व्यस्ततम मार्ग पर अगर विकास होता है तो बड़ी उपलब्धि होगी फिर लगता है इस बार व्यापारी भी तैयार है क्योंकि उनका व्यापार शहर के चारों रोड पर चला गया है जहां रोड भी चौड़े हैं और जनता को पास भी पड़ता है केवल कुछ ब्रांडेड दुकान और महिलाओं की खरीदारी के लिए एमजी रोड मजबूरी का नाम एमजी रोड है और अब कमिश्नर दलीप सिंह के आने के बाद कम से कम इस रोड पर काम तो ईमानदारी से होगा l

भगत…. ठेले वाले को हटाने पर विरोध भी तो झेलना पड़ा l

बाबा….. अगर किसी की रोजी-रोटी केवल ठेले पर चलती है तो वह गलत है लेकिन चाहे जहां पर रोड जाम कर अगर ठेला लगाओगे तो फिर हटाना कहां तक गलत है l ठेले लेकर मोहल्ले गली कॉलोनी में आवाज लगाकर सब्जी फल और अन्य खेरची आइटम भेजो कौन रोकता है l वहां तो आपको बाजार बैठक का शुल्क भी बच जाएगा l जबकि गरीब व्यक्ति रोज घर के आसपास आवाज लगाकर सब्जी और अन्य सामग्री बेचकर अपना पेट पाल रहे हैं तो कुछ नीचे पल्ली बिछाकर बैठकर धंधा पानी कर लेते हैं उनको कोई नहीं रोकता है कोई नहीं टोकता है l शहर में चारों ओर गुमटी ठेले वाले ही नजर आते हैं l सरकार तो तुमको लोन तक देने को तैयार है बस थोड़ा सा पीछे रहकर और अच्छी जगह जहां पर ट्रैफिक जाम ना होना किसी को समस्या हो वहां पर अपना व्यापार करें l

भगत….. कानून के हाथ लंबे हैं l बाबा….. बेटा यह जो अभी रोज अपराध करने वाले आरोपी पकड़ रहे हैं इसके पीछे पुलिस की पिछले 6 महीने की मेहनत है सीसीटीवी कैमरे और व्हाट्सएप ग्रुप के साथ समय-समय पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत द्वारा चौकी थानों पर बदलाव के कारण ही यह सब कुछ नजर आ रहा हैl अब यह देवास में कह सकते हैं कि कानून के हाथ लंबे हैं देर सही अपराधी पकड़े ही जाएंगे बस कुछ सट्टे, शराब और ड्रग्स के कारोबार तक पहुंच जाए शायद नेताजी के हाथ भी थोड़े से लंबे हैं l

भगत…. एक धार्मिक स्थल के लिए 8 बीघा की जमीन का विवाद बढ़ गया है l बाबा….. नेताओं की यह समर्थक हमेशा विवादित ही रहे हैं नेताजी को कभी लाभ तो पहुंचा नहीं की अपनी किसी कार्य से बड़ा लाभ पहुंच जाए कुछ ना कुछ विवादित और चर्चित कार्य कर चर्चा में रहे तू बात उसे विवादित जमीन की कर रहा है तो यह बार कितनी बड़ी बात है कि यहां पर सरकारी जमीन किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी और यहां तक की नगर निगम ने वहां पर कार्रवाई की जगह उल्टा पैसा लग रहा है lइस पर जरूर कार्रवाई होना चाहिए किसी भी धार्मिक स्थल के लिए अगर आपको कुछ करना है तो स्वयं की जमीन और स्वयं का पैसा लगाकर तो देखिए फिर वह स्थान और अच्छा होगा लेकिन सबको चाहिए सरकारी जगह और सरकारी पैसा लेकिन अब देवास की जनता जनार्दन जागरुक है कुछ भी गलत होगा तो आवाज तो उठेगी और कार्रवाई भी होगी देर सही l

भगत…. विपक्ष के नेता प्रशिक्षण पर है l

बाबा…… आम के आम और गुटली के दाम l कांग्रेस के दोनों नेताओं का प्रशिक्षण वह भी पंचमढ़ी में पर्यटक स्थल पर एक तो 10 दिन फुल एंजॉय और साथ में प्रशिक्षण और फिर सबसे बड़े मुखिया से सीधे रूबरूl भोला भाला जाट मनीष चौधरी भले ही सत्ता आ जाए तो भी उनके विपक्ष के गुण नहीं जाएंगे तो अब तो उनको बड़ा दायित्व मिला है और अब प्रशिक्षण भी फिर साथ में देवास कांग्रेस में कुछ नया करने के प्रयास में प्रयास भी लगे हैं अब देखते हैं वहां से आने के बाद देवास के लिए विपक्ष कितने दमदार आंदोलन करता है मुद्दे तो बहुत है अभी तो सत्ता पक्ष ही ज्यादा विपक्ष की भूमिका निभा रहा है उसे सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की दोहरी भूमिका भी निभाना पड़ रही हैl यहां पर इन दोनों नेताओं को प्रदेश के उच्च स्तर के नेता और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से सीधा जोड़ने का मौका भी मिला थोड़ा सा 10 दिन का आराम और कुछ नया सीखने को मिला तो सबसे बड़े अपने पार्टी के मुखिया से सीधे जोड़ने का भी तो आने वाले समय में देवास में खासकर विधानसभा चुनाव के पहले नगर निगम और पंचायत के प्रत्याशी मे इतने वर्ष की मेहनत का फल निकल नहीं जाएगा l अब इनके विपक्षियों के लिए ज़रूरी यह प्रशिक्षण जरूर दुखदाई है l

भगत… युवा कांग्रेस में फिर गौड परिवार का देवास में वर्चस्व हो गयाl बाबा….. एक समय पूरे जिले में कांग्रेस की राजनीति में वर्चस्व रखने वाले स्वर्गीय सोभाग सिंह गौड की मेहनत रही है कि जिन्होंने छात्र राजनीति के मंडी और श्रमिक क्षेत्र में पकड़ रखी l उसके बाद उनके परिवार से युवा छात्र संगठन और युवा कांग्रेस में अपनी पकड़ पर बरकरार रखे हुए हैंl फिर पूरे जिले में सभी विधानसभा में नए चेहरे और दमदार चेहरे आए है l

भगत…… कांग्रेस पार्टी की जड़ श्रमिक क्षेत्र और छात्र संगठन थी l बाबा… सही बात है पहले इंटक और छात्र संगठन के कारण कांग्रेस के पास एक बहुत बड़ा वोट बैंक था लेकिन कांग्रेस सत्ता में आने के बाद इन दो क्षेत्र में कभी ध्यान नहीं दे पाई और पीछे रह गयी l भारतीय जनता पार्टी ने इसका लाभ उठा लिया आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुख्यमंत्री से लेकर उच्च पद पर हेतु अधिकांश विधायक संघ और छात्र राजनीति के हैंl कांग्रेस बड़े-बड़े मंथन के शिविर लगाती है lलेकिन इन बातों पर ध्यान नहीं देती जो जड़ थे l

भगत… बिहार चुनाव के नतीजे की रोचकता बढ़ती जा रही है l  

बाबा…. बिहार चुनाव देश की राजनीति में अलग ही स्थान रखते हैंl तो दूसरा कारण है कि बिहार चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में कई राजनेताओं को पद बांटे जाएंगे और उसके लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे नाम आ गया था और बिहार चुनाव आ गए l अब उनके नतीजे के साथ नेताजी को अपने नतीजे का भी तो इंतजार हैl

भगत…… रील बनाने वाले पार्षद एक और चर्चा में है l

बाबा….. शहर में कई फोटो छाप और मीडिया छाप नेता है l समझ गया अभी तू पार्षद रुपेश वर्मा की बात कर रहा है ना l एक दशक से लगातार भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के प्रत्याशी को हराने वाले निर्दलीय चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी में वापस आने वाले पार्षद में कभी कीचड़ में लौट कर कभी कचरा गाड़ी स्वयं चला कर और न जाने कितने फिल्मी स्टाइल में आंदोलन कर अपने क्षेत्र की जनता में तो अपना स्थान बना लिया है l विरोध में रहने के बाद भी क्षेत्र के काम करवाने के साथ जनता के बीच लगातार सक्रिय रहने वाला पार्षद इस बार सत्ता में है सत्ता के खास के करीब है तो आप विपक्ष की भूमिका निभाने से तो रहा तो फिर रील बनाएगा ही l फिर रील में जनता के काम भी हो रहे हैं और दिखाई भी दे रहे हैं कि एक पार्षद अपने दम पर कितना कुछ कर सकता है हम तो इतना ही कहेंगे रूपेश लगे रहो कुछ तो हमेशा विरोध करेंगे ही चाहे कितना कर लो बस जनता को यह अच्छा लगता है कि उसका प्रतिनिधि सुख दुख में उसके साथ खड़ा रहे l

You may have missed