सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर दो कर्मचारी ‍निलंबित, 17 का वेतन रोका एवं एक की वेतन वृद्धि रोकी ————— लंबित शिकायतों का रिव्यू नहीं करने पर तहसीहदार संजय गर्ग को दिया शोकाज नोटिस अल्पावधि ऋण वितरण वसूली की जानकारी नहीं दिए जाने पर संबंधित अधिकारी श्री प्रियांश का दो दिवस का वेतन रोकने के निर्देश पोर्टल पर ई-अटेंडेंस लगाने पर ही शिक्षकों को वेतन दिया जाए कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा व्यवस्था में सुधार के लिए सख्त निर्णय

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर दो कर्मचारी ‍निलंबित, 17 का वेतन रोका एवं एक की वेतन वृद्धि रोकी ————— लंबित शिकायतों का रिव्यू नहीं करने पर तहसीहदार संजय गर्ग को दिया शोकाज नोटिस अल्पावधि ऋण वितरण वसूली की जानकारी नहीं दिए जाने पर संबंधित अधिकारी श्री प्रियांश का दो दिवस का वेतन रोकने के निर्देश पोर्टल पर ई-अटेंडेंस लगाने पर ही शिक्षकों को वेतन दिया जाए कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा व्यवस्था में सुधार के लिए सख्त निर्णय ————— ——— देवास, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का ‍निराकरण नहीं करने पर दो कर्मचारियों को निलंबित किया, 17 कर्मचारियों का वेतन रोका, एक कर्मचारी की एक वेतन वृद्धि रोकी एवं एक कोटवार पर जांच बैठाने तथा सेवा भूमि वापस ली जाकर पद से पृथक किए के आदेश दिए। साथ ही लंबित शिकायतों का रिव्यू नहीं करने पर तहसीहदार संजय गर्ग को शोकाज नोटिस दिया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन की 50 से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की गई। 50 दिवस से अधिक 690 शिकायतें लंबित पाई गई। इन शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद नहीं किए जाने पर तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उक्त शिकायतें संतुष्टिपूर्वक बंद नहीं हुई। जिन शिकायतों का निराकरण कर दिया गया लेकिन शिकायतें बंद नहीं हुई। इस प्रकार लापरवाही पर बरतने पर कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह द्वारा संबंधित शासकीय सेवकों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। इन शासकीय सेवकों पर की गई कार्रवाई इन शासकीय सेवकों में तहसीलदार संजय गर्ग को कारण बताओ नोटिस को जारी किया गया। वहीं पटवारी उदयनगर पिंकी मुजाल्दे को निलंबित, पटवारी उदयनगर जयंत मलिक को निलंबित किया गया। इसके साथ ही सहायक ग्रेड-03 उदयनगर फ्रांसिस सुल्या का एक वेतन वृद्धि असंचय प्रभाव से रोकी गई। एईजीएम सोनकच्छ संदीप पाटीदार, एईजीएम टोंकखुर्द वंदना रंगवाल, पटवारी टोंकखुर्द मनीष शर्मा, पटवारी मनोज बड़ोदिया, पटवारी बागली महेंद्र चौहान, पटवारी हाटपीपल्या सुदर्शन कजरे, पटवारी सोनकच्छ संदीप रावत, पटवारी देवास शैलेंद्र साहू, राजस्व निरीक्षक देवास रोनक गुप्ता, पटवारी कुमारिया सुनील सोलंकी, पटवारी टोंकखुर्द शंकरलाल पंड्या, पटवारी टोंकखुर्द सुरेश बघेल, पटवारी सिंगावदा विजय तोमर, स्टेनोटाइपिस्ट बागली आयुषी बड़गोत्या, पटवारी कानकुंड प्रियंका दोषी के 02-02 दिवस के वेतन काटा गया। इसी प्रकार पटवारी सोनकच्छ नरेंद्र सेंधव तथा प्र.राजस्व निरीक्षक सोनकच्छ छीतर सिंह बघेल के 01-01 दिन के वेतन काटा गया। देवकरण कोटवार पटलावदा पर जांच बैठाकर एवं सेवा भूमि वापस लेकर पद से पृथक के आदेश दिए l ————– ———– अल्पावधि ऋण वितरण वसूली की जानकारी नहीं दिए जाने पर संबंधित अधिकारी श्री प्रियांश का दो दिवस का वेतन रोकने के निर्देश ————- ————– देवास, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री श्याम सुंदर सिंह सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने शिक्षा विभाग के ई-अटेंडेंस पोर्टल की समीक्षा की, जिसमें पाया गया कि ज्यादातर शिक्षकों द्वारा ई-अटेंडेंस नहीं लगाई जा रही हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि ई-अटेंडेंस लगाने पर ही शिक्षकों को वेतन दिया जाएगा। ई-अटेंडेंस नहीं लगाने पर उस दिन का वेतन नहीं मिलेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि ई-अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी कर कार्यवाही करें। उन्होंने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण करें और शिक्षकों की उपस्थित की जांच करें। कलेक्टर श्री सिंह ने हायर एजुकेशन के सार्थक पोर्टल की समीक्षा भी की। जिसमें पाया गया कि महाविद्यालयों में कई प्रोफेसरों द्वारा सार्थक पोर्टल पर अटेंडेंस नहीं लगाई जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने–अपने क्षेत्र में महाविद्यालयों का निरीक्षण करें और प्रोफेसरों की उपस्थित की जांच करें। उन्होंने अपर कलेक्टर को निर्देश दिए कि सभी प्रिंसिपल को निर्देश जारी करें कि ई-अटेंडेंस नहीं लगाने पर भी कैसे वेतन दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया प्रारम्‍भ हो गई है। जिले में एसआईआर कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अपने अपने कार्य पर लग जाए। एसआईआर कार्य निर्वाचन की तरह ही महत्वपूर्ण कार्य है। सभी तत्परता और सावधानी पूर्वक कार्य करें। कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए। एसआईआर कार्य में बीएलओ का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। बीएलओ घर–घर जाकर फॉर्म बांटने का कार्य करेंगे। जिसमें मतदाता अपनी जानकारी भरकर बीएलओ को वापस देंगे। सभी बीएलओ गहनता से कार्य करें। एसआईआर कार्य के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे सभी भी अपने कार्य पर लग जाए। सभी सुपरवाइजर प्रतिदिन बीएलओ द्वारा किए गए कार्य की मॉनिटरिंग करें। एसआईआर कार्य के साथ मतदाता सूची में नाम जोड़ना, संशोधन और नाम हटाने संबंधी कार्यवाही भी करें। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अल्पावधि ऋण वितरण की समीक्षा कर वसूली की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान ऋण वितरण वसूली की पूरी जानकारी नहीं दिए जाने पर कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने संबंधित अधिकारी श्री प्रियांश की दो दिवस की सैलेरी काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि भावांतर योजना अंतर्गत जिले में उपार्जन कार्य किया जा रहा है। उपार्जन कार्य में किसानों को समस्या नहीं आनी चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। कलेक्टर श्री सिंह ने एचबीएनसी की समीक्षा कर निर्देश दिए कि डिलेवरी के बाद 6 बार आशा कार्यकर्ता की विजिट पर ही पेमेंट करें। आशा कार्यकर्ता 6 बार संबंधित के घर जा रही है या नहीं इसकी मानिटरिंग भी करें। कलेक्टर श्री सिंह ने नरवाई प्रबंधन की समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को नरवाई प्रबंधन के लिए स्ट्रारीपर एवं अन्य नरवाई प्रबंधन उपकरण खरीदने के लिए प्रेरित करें। सीसीबी बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराए। नरवाई प्रबंधन उपकरण खरीदने के लिए सीसीबी बैंकों में आवेदन लगवाए। एक सहकारी बैंक कम से कम 20 किसानों को नरवाई प्रबंधन उपकरण खरीदने के लिए प्रेरित कर ऋण दें। कार्य नहीं होने पर सभी संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्प लाइन पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शि‍कायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले की एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेख दुरुस्ती, डॉ भीमराव आंबेडकर कामधेनु योजना, एक जिला-एक उत्पाद, अमृत संचय और रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, स्वच्छ भारत मिशन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, समाधान ऑनलाइन, सीएम डेशबोर्ड, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को टीएल प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

You may have missed